Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर में एनकाउंटर, लश्कर के टॉप कमांडर सहित 8 आतंकी ढेर, एक आतंकी पकड़ा गया जिंदा

Published

on

कश्मीर

Loading

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में अब तक 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अनंतनाग और शोपियां में हुए इस आतंकी हमले में 4 जवान भी घायल हुए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

शोपियां में आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर हमले किए जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मार गिराया।  जबकि इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान भी घायल हो गए हैं।

मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से एक आतंकी शोपियां का ही रहने वाला है जिसकी पहचान यासिर के रूप में हुई है। उसके पास से राइफल भी बरामद की गई है। अभी भी इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। जिनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस एनकाउंटर में लश्कर-ए तैयबा का एक टॉप कमांडर भी मारा गया है। जीनत-उल इस्लाम नाम का आतंकी पिछले कुछ समय से कश्मीर में आतंक का बड़ा चेहरा बन गया था। जीनत शोपियां के जानीपुरा का रहने वाला था। वह नवंबर 2015 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। पिछले दो सालों में 10 मोस्ट वॉन्टेड आंतकियों की लिस्ट में उसका नाम शामिल था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 15 स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं।

अनंतनाग में भी मुठभेड़

जम्मू पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी मिलने के बाद अनंतनाग पुलिस थाना क्षेत्र के डायलगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और उनसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। इसी बीच एक आतंकी के परिवार ने आत्मसमर्पण करवाने की कोशिश की जिसके बाद आतंकी ने खुद को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया।

वहीं, दूसरा आतंकी सरेंडर करने पर राजी नहीं हुआ और लगातार फायरिंग करता रहा। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उस आतंकी को ढेर कर दिया।

अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान रऊफ खांडे के रुप में की गयी है, जो कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। रऊफ का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

शोपियां में अब तक 8 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, जबकि एक आतंकी को अनंतनाग में मार गिराया गया। साथ ही एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया है।

एनकाउंटर के बाद साउथ कश्मीर में रेल सेवा बंद कर दी गई है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से बानिहाल के बीच आज रेल बंद रहेगी। जबकि श्रीनगर से बारामूला के बीच निर्धारित समय के तहत ही रेल चलेगी।

 

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending