Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

SHOCKING ! इस एक्ट्रेस ने कराया स्किन ट्रीटमेंट, अब देखने में लगती है ऐसी

Published

on

Loading

मुम्बई। बॉलीवुड में चित्रांगदा सिंह एक जाना माना चेहरा मानी जाती है। वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है।

 

उन्होंने कुछ दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो गया है। इस वीडिया में उनका लुक एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने स्किन ट्रीटमेंट करवाया है। अभी और पहले लुक में काफी अंतर देखा जा सकता है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,  ‘Love love love .. n that makes everything worth it ! Happy Valentine’s Day .. may we all find a piece of the fairy tale ❤️❤️❤️’.

 

… ermm when you just know your #selfie angles ?? #chitrangadasingh

A post shared by Chitrangda Singh Official (@iamchitrangda) on

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह इस साल दो अलग-अलग अवतार में नजर आएंगी। चित्रांगदा फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ और अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘बाजार’ में नजर आने वाली हैं। चित्रांगदा दोनों फिल्मों में बिल्कुल अलग किरदार निभाने के लिए उत्सुक हैं।

चित्रांगदा ने कहा, “कलाकार के रूप में निश्चित रूप से ऐसे विविध भूमिकाएं निभाना बेहद रोमांचक है।

#coverpage #magazine #chitrangdasingh #bollywood

A post shared by Chitrangda Singh Official (@iamchitrangda) on

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ राजस्थान की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई है, जबकि ‘बाजार’ एक कॉर्पोरेट फिल्म है।

#chitrangdasingh #awards #hulawards #bollywood #saree

A post shared by Chitrangda Singh Official (@iamchitrangda) on

अभिनेत्री ने कहा कि दोनों ही फिल्मों का विषय एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है।

मनोरंजन

फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सांपों के जहर सप्लाई से ही जुड़ा हुआ है। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश और अन्य लोगों के खिलाफ दायर एक एफआईआर और आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा खबर ये भी है कि ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। ईडी ने एल्विश पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

एल्विश यादव को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे। 17 मार्च को एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एक बैंकेट हॉल में छापा मारकर 4 सपेरों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और 9 सांप और उनका जहर बरामद किया गया था। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते थे और सांपों का इस्तेमाल अपने वीडियो शूट के लिए भी करते थे।

दरअसल साल 2023 के अंत में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उनके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने पार्टी वाली जगह पर रेड की थी, जहां पांच सेपेरों के पास से कोबरा समेत नौ सांप और 20 एमएल जहर मिला था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया था।

इसके बाद संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात करता सुनाई देता है। इसमें राहुल कह रहा है कि वह एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल हो चुका है। राहुल पार्टियों में अपने अन्य सपेरे दोस्तों के साथ गया था। हालांकि, बाद में सभी को जमानत मिल गई थी। पुलिस टीम ने एल्विश यादव के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला, जब उसके खिलाफ नोएडा पुलिस को पर्याप्त सबूत मिल गए तो पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया। पूछताछ के बाद उसे नोएडा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पांच दिन तक जेल में रहने के बाद एल्विश जमानत पर छूट गया।

Continue Reading

Trending