Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवपाल ने किया दादरी तहसील के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

Published

on

शिवपाल, दादरी तहसील के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, गरीबों को मिले न्याय

Loading

शिवपाल, दादरी तहसील के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, गरीबों को मिले न्याय

shivpal singh yadav

प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों को मिले न्याय और उनका हो सर्वांगीण विकास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, भूमि विकास एवं जल संसाधन तथा परती भूमि विकास एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य एजेण्डा विकास है और इस कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर रूप से विकास कार्यो का सम्पादन कराते हुए प्रदेष के विकास को आगे बढाया जा रहा है। सरकार की स्पष्ट मंशा है कि प्रदेश के सभी गरीबों को न्याय मिलें और उनका विकास निरन्तर रूप से आगे बढें इसके लिये सरकार द्वारा लगातार कार्य किये जा रहें है।

राजस्व मंत्री आज गौतमबुद्धनगर में दादरी तहसील के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थें। उन्होनें कहा कि तहसीलों, थानों एवं विकास खण्डों के माध्यम से प्रदेश के किसानों एवं ग्रामीण जनता को सीधा लाभ मिलता है

इसके लिये सरकार निरन्तर प्रयासरत है कि तहसीलों, थानों एवं विकास खण्डों में ऐसा वातावरण तैयार किया जाये कि आने वाले किसान और ग्रामीण जनता को अपनी समस्या के निराकरण में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आज खुशी है कि दादरी की जनता को 440 लाख की लागत से तैयार तहसील का ऐसा भवन मिला है जहां तहसील के अधिकारियों को काम करने में आसानी होगी और किसानों के बैठने एवं उनके कार्य होने में तेजी आयेगी और उनके काम सुगमता से हो सकेगें।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा तहसीलों में किसानों की समस्याओं का सुगमता से निस्तारण हो इसके लिये पूरे प्रदेश भर की 41 तहसील के नये भवन तैयार किये जा रहे है इन सभी तहसीलों का एक जैसा नक्शा होगा और एक जैसा रंग होगा साथ ही सभी नव निर्मित तहसील भवनों में सौर उर्जा प्लांट भी स्थापितहोंगे।

आने वाले समय में सभी तहसीलों को किसानों के हितार्थ एक माडल के रूप में सरकार के द्वारा विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट मंतव्य है कि प्रदेश की सभी तहसीलों, थानों और ब्लाकों में आने वाले किसानों की समस्याओं का त्वरित गति से निदान किया जाये। तहसीलों में किसानों के बैठने की सुन्दर व्यवस्था हो उसके लिये सरकार द्वारा सभी तहसीलों में पार्क बनाने के निर्देश दिये गये है।

शिवपाल ने कहा कि प्रदेश के मानीय मुख्य मंत्री जी के द्वारा किसानों के हितार्थ राजस्व संहिता में बदलाव करते हुये एक अहमं कार्य किया है जो विगत 30 वर्षो से लम्बित था इसके लागू होने से किसानों को त्वरित गति से न्याय मिलेगा।

शिवपाल ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को लगातार सुविधा उपलब्ध करा रही है विगत वर्ष सूखा पड़ने पर किसानों को नहरों के माध्यम से तब तक पानी दिया गया जब तक उनकी फसलें तैयार हो पायी। भूगर्भ जल स्तर को बचाने के लिये प्रदेश भर में तालाबों का खुदान एवं उनका सौन्दर्यकरण कराया गया है।

जो नदियां उथली हो गयी थी उनकी खुदाई भी प्रदेश सरकार द्वारा करायी गयी है। 1500 करोड की लागत से गौमती नदी का सौन्दर्यकरण कार्य भी सरकार द्वारा कराया गया है। और प्रदेश भर की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाया गया है।

उन्‍होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दादरी में नहर की पटरी एवं जेवर में पुश्ते पर लेपन का कार्य तथा अन्य जो विकास के कार्यो की मांग बताया गयी है उन सभी कार्यों के प्रस्ताव जिलाधिकारी के द्वारा शासन को भिजवा दिये जाए उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा।

शिवपाल के द्वारा तहसील भवन का विधिवत रूप से लोकार्पण किया यह भवन 440 लाख की लागत से उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा तैयार किया गया।

लोकार्पण समारोह में जिलाधिकारी एनपी सिंह द्वारा मंत्री जी का स्वागत करते हुये जनपद में किये जा रहे विकास कार्यो की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जितेन्द्र यादव, राज्य सभा सासंद सुरेन्द्र नागर, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, प्रत्याशी अशोक चौहान, अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending