Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ही नहीं भंसाली की कई फिल्मों पर मच चुका है बवाल, सेट पर हो चुका है डायरेक्टर पर हमला

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी बेमिसाल फिल्मों के लिए हमेशा सुर्खियों ने बने रहते हैं। 24 फ़रवरी को वो अपना बर्थडे मना रहे हैं। उनके बर्थडे के अगले दिन ही उनकी मच अवेटेड मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज़ होने वाली है।

संजय लीला भंसाली को कई सारे अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है जिसमें साल 2015 का पदमश्री अवॉर्ड भी शामिल है। संजय लीला भंसाली की हर फिल्म विवादों से घिरी रही हैं,  कुछ यही हाल उनकी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के साथ भी हुआ है। एक तरफ असली गंगूबाई के परिवारवालों ने आलिया भट्ट और फिल्म पर ऐतराज़ जताया है तो वहीं दूसरी तरफ कमाठीपुरा के लोगों ने फिल्म में उनके शहर का नाम आने पर आपत्ति जताई है।

विवादों में रही चुकी हैं भंसाली कई फिल्में

भंसाली की बहुत सी फिल्में विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2013 की फिल्म ‘राम -लीला ‘ के नाम पर भी बहुत बवाल हुआ था। जिसके बाद रिलीज़ से ठीक 48 घंटे पहले फिल्म का नाम बदल कर ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला ‘ कर दिया गया था। फिल्म ‘पद्मावत’ पर भी करणी सेना ने खूब बवाल मचाया था।

आपको बता दें कि करणी सेना के लोगों ने भंसाली को फिल्म के शूटिंग सेट पर आकर थप्पड़ मारा था और दीपका की नाक काटने की भी धमकी दी थी। करणी सेना वालो का आरोप था कि भंसाली ने रानी पदमावती के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है।

गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत रिलीज होने के बाद लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के किरदार की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

Written by: Saniya Parveen

Continue Reading

मनोरंजन

धर्मेंद्र को आधी रात हुआ अफसोस, लिखा- काश मां-बाप को और वक्त दिया होता

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और थॉट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने पिता के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की है और इसके साथ ही अपने दिल में उठ रही टीस के बारे में बताया।

तस्वीर में वो, उनके पिता और सनी देओल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पिता किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों ओर धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा काश! मां बाप को और वक्त दिया होता! एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की: “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती बाड़ी में बिजी हो गया।

आप सभी को प्यार… यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है… इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस में देखेंगे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन-स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा भी हैं।

Continue Reading

Trending