Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले-कोरोना से डरे नहीं, आत्मविश्वास से लड़ें

Published

on

Loading

नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना जैसी महामारी के मद्देनजर देशवासियों को यू-ट्यूब और फेसबुक के माध्यम से संबोधित किया। मोहन भागवत ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा।

इसके लिए संघ कार्यकर्ता मदद को तैयार हैं। मोहन भागवत ने कहा कि हम मनुष्य में भेद नहीं करते हैं। हमारी कोशिश है कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचे। प्रेम पर अपने पन के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी नई है, कहर मचाया है लेकिन उससे डरने की जरूरत नहीं है। ठंडे दिमाग से योजना बनानी होगी कि क्या क्या करना है। भय से दूर होकर सुनियोजित प्रयास करना है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोहन भागवत ने कहा कि सभी लोगों को घर में रहकर ही जंग जीतनी है। साथ ही उन्होंने कहा है घर में रहकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि घर में रहें और ईश्वर से प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग क्वारन टीन होने के डर से भाग रहे हैं। जबकि इससे डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए। तभी इस महामारी पर रोक लगेगी।

मोहन भागवत ने कहा कि कार्यक्रम करना अपना कार्य है, कार्य अपना कार्यक्रम है। सेवा का काम आज बदल गया है। सब काम देख रहे हैं और हौसला बढ़ा रहे हैं। इस वक्त घर में ही रहकर प्रार्थना करें।अभी सबको घर में ही रहना होगा। सारी दुनिया कोरोना से जूझ रही है लेकिन लॉकडाउन में भी जीवन चल रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संघ ने अपने कई कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। ऐसी स्थिति के बीच सेवा में हम लोगों की निरंतर लगना है। हम अपना डंका बजाने के लिए काम नहीं करते, हम अपने देश और समाज के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से डरने से काम नहीं चलेगा, ठंडे दिमाग से कोरोना से बचने का प्रयास करें।

मोहन भगवत ने अपने संबोधन में इशारों ही इशारों में तबलीगी जमात को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर कोई डर से उल्टा सीधा कर देता है तो सारे समूह को उसमे लपेटकर दूरी बनाना ठीक नहीं है। मोहन भागवत ने कहा कि भड़काने वालों की कमी नहीं है और इसका लाभ लेने वाली ताकतें भी हैं। जिस तरह कोरोना का फैलाव अपने देश में हुआ है उसकी एक वजह यह भी है।

Continue Reading

नेशनल

रायबरेली में होगी अमेठी से भी बड़ी हार, बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है।

उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है, लेकिन किसी ने उन्हें (राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी न जाकर रायबरेली चलिए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए थे, अब वायनाड छोड़कर रायबरेली आ गए हैं, रायबरेली के लोग उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे। अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए। उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है। हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं… रायबरेली की जनता भी उनका(राहुल गांधी) इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा।’

Continue Reading

Trending