Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

भारी बारिश से चारधाम यात्रा बाधित

Published

on

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, चारधाम यात्रा बाधित, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ हाईवे, जगह-जगह मलबा

Loading

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, चारधाम यात्रा बाधित, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ हाईवे, जगह-जगह मलबा

Road blocked in Rudrpryag

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर बुरी तरह से पड़ रहा है। यात्रियों की संख्या में भारी कमी आ गई है।

इसके साथ ही केदारनाथ एवं बद्रीनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह मलबा आ रहा है। जिस कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। लिनचैली और केदारनाथ में भारी बारिश हो रही है। अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी खतरे के निशान पर बह रही है।

ऐसे में नदी किनारे बसे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्ग ध्वस्त हो गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान के साथ ही अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप पड़ गई है। वहीं प्रशासन भी अत्यधिक बारिश के चलते मार्ग खोलने समेत व्यवस्था बहाल करने में जुटा है।

राजमार्ग की स्थिति इस कदर है कि तमाम नालियां मलबे के चलते बंद पडी हैं, जिससे पानी लगातार सडकों को काट रहा है और जगह-जगह पुश्ते ढह रहे हैं, जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं राजमार्ग महकमा नालियों की बराबर सफाई नही कर रहा है, जिससे बरसाती पानी सड़कों पर बह रहा है।

उसके कटाव से सडकें तो खराब हो ही रही हैं, साथ ही पानी के गिरने से लगातार पुश्ते भी धराशायी हो रहे हैं और नये स्लाइड भी तैयार हो रहे हैं। नालियों की सफाई के नाम पर विभाग का कहना है कि उनका कार्य फिलहाल बन्द हो रहे मार्ग को खोलना है।

नाली सफाई के लिए धन नहीं होने से दिक्कतें आ रही हैं। अब ऐसे में किस तरह सडकों का सही रखरखाव होगा इसका जवाब फिलहाल विभाग के पास नहीं है। जबकि हकीकत यह है कि छोटी-छोटी खामियों को दुरस्त करने के बजाय विभाग खुद सडकों के इस कदर टूटने का इंतजार कर रहा है।

 

 

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई तक बंद

Published

on

Loading

हरिद्वार। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।

50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध

उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।

Continue Reading

Trending