Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

Patiala House Court से जैक्लीन को राहत,12 दिसंबर तक टली सुनवाई   

Published

on

Relief to Jacqueline from Patiala House Court, hearing postponed till December 12

Loading

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज को लेकर सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने 12 दिसंबर के लिए टाल दी है।

यह भी पढ़ें

Jacqueline Fernandez को राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत

उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा श्रम और उपभोक्ता बाजार, औद्योगिक विकास के अनुकूल है प्रदेश का माहौल: मुख्यमंत्री योगी

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश हुईं थी। वहीं,  दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर जैक्लीन फर्नांडीज ने विदेश जाने की भी अनुमति मांगी है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, सुनवाई के लिए अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज बृहस्पतिवार सुबह कोर्ट पहुंच गईं। उनके साथ वकील भी मौजूद हैं। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैक्लीन फर्नांडीज का भी नाम आया है। आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर से अभिनेत्री ने कार-घर समेत अन्य महंगे गिफ्ट लिए हैं।

फिलहाल जमानत पर हैं जैक्लिन

मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में जैक्लिन फर्नांडीज फिलहाल जमानत पर हैं। पिछले सप्ताह ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैक्लीन को 2 लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड और इतनी ही राशि की श्योरिटी बॉन्ड पर बेल का आदेश दिया था। जैक्लीन को कुल 4 लाख रुपए के बॉन्ड पर बेल मिली है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद जैक्लीन कोर्ट के आदेश पर ही विदेश जा सकेंगी।

Relief to Jacqueline from Patiala House Court, Patiala House Court delhi, Patiala House Court,

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending