Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

समग्र विकास का केंद्र बिंदु रही हैं डाक सेवाएं: योगी आदित्यनाथ

Published

on

Yogi Aditynath

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने आज डाक विभाग की तरफ से अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में लगाई गई डाक टिकटों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि डाक सेवाएं समग्र विकास का केंद्र बिंदु रही हैं। चाहे सूचनाएं भेजना हो, पैसे भेजना हो या फिर छोटी पूंजी को जमा करना। डाक सेवा इन सबका केंद्र रही हैं।

यह भी पढ़ें

CM YOGI ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण व राहत सामग्री वितरण

करवाचौथ के दिन गर्लफ्रैंड के साथ शॉपिंग करते दिखा पति, पत्नी ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि डाक सेवा के टिकटों के लिए भी एक आकर्षण रहा है और इसे समय-समय पर जारी किया जाता है। डाक टिकटों के संग्रह के लिए एक समय डाक विभाग ने रुचि वाला विषय बना दिया था, आज यहां 300 प्रकार से अधिक  डाक टिकटों का प्रदर्शन हो रहा है।

सीएम Yogi Aditynath ने कहा आज यहां भगवान राम के वनवास के समय के कलेक्शन को भी दिखाया जा रहा है। यहां का कलेक्शन पुराने समय के पैसों की क्या स्थिति थी, वो भी बताता है। उप्र डाक क्षेत्र के लिए बहुत समृद्ध है क्योंकि डाक टिकट के लिए यहां इतिहास का काफी लंबा चित्रण है।

यहां के कलेक्शन अतीत को समेटे हुए है,भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आत्मा उप्र में ही वास करती है। कुंभ का आयोजन प्रयागराज की ओर आकर्षित करता है। आज़ादी की लड़ाई की बात पर 1857 के मेरठ की बात आती है। मंगल पांडेय,धनसिंह कोतवाल की बात आती है,झांसी में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे की बिठूर से बात होती है।

उन्होंने कहा यह कलेक्शन तो है ही साथ मे ज्ञानवर्धन भी है। यह डाक टिकट आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ज्ञानवर्धन करने वाला है,यह गागर में सागर भरने वाला कार्यक्रम है।

Yogi Aditynath, CM Yogi Aditynath, Yogi Aditynath news, Yogi Aditynath latest news,

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending