Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी करेंगे स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ,नौ नए मेडिकल कॉलेजों का भी करेंगे उद्घाटन

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश भर में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 64,180 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आत्मानिर्भर स्वस्थ भारत योजना (पीएमएएसबीवाई) का शुभारंभ करेंगे। प्रेस सूचना ब्यूरो के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह सिद्धार्थ नगर में नौ नए मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे।

नौ नए मेडिकल कॉलेजों का भी करेंगे उद्घाटन

प्रेस सूचना ब्यूरो के एक नोट ने रविवार को कहा गया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर, 2021 को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वाराणसी में लगभग 1:15 बजे, प्रधान मंत्री PMASBY का शुभारंभ करेंगे। यह देश भर में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सबसे बड़ी अखिल भारतीय योजनाओं में से एक होगी। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा।’

Also Read-योगी सरकार के मंत्री ने साधा प्रियंका गांधी पर निशाना, कही ये बात

आगे कहा गया, ‘मोदी वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।’केंद्र द्वारा इस साल फरवरी में बजट सत्र के दौरान छह वर्षों (वित्तीय वर्ष 2025-26 तक) में लगभग ₹ 64,180 करोड़ के परिव्यय के साथ PMASBY योजना की घोषणा की गई थी।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending