Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

Lockdown 2.0 : 03 मई तक बढ़ाई गई देश बंदी

Published

on

Loading

पीएम मोदी आज देश की जनता को संबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कई अहम बिंदुओं की बात कही –

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही ये ख़ास बातें –

– कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

– भारत कोरोना के नुक़सान को काफ़ी हद तक टालने में सफल रहा है।

– लॉकडाउन के बीच लोगों को बहुत परेशानी हुई , मैं सबको नमन करता हूँ।

– बाबा साहब की जयंती पर हमारा ये संकल्प उन्हें सच्ची श्रद्धानजलि है।

– मैं आपकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।

– अन्य देशों के मुक़ाबले हम कोरोना से बेहतर लड़ाई कर रहे हैं।

– देश में जिम, मॉल व अन्य जगह बंद किए गए जब कोरोना मरीज़ों की संख्या 100 भी नहीं हुई थी।

– भारत ने ये तेज़ी ना अपनाई होती , तो आज भारत की हालत क्या होती ये सोच कर के ही शरीर के रोएं खड़े हो जाते हैं।

– देश की राज्य सरकारों ने इसमें बहुत ही अच्छा काम किया है और हालत को संभाला भी है।

– भारत में लॉकडाउन 03 मई तक बढ़ाया जाएगा।

– कोरोना को अब हमें नहीं आगे बढ़ने देना है। हमें अब हॉटस्पॉट को चिन्हित कर सतर्कता बरतनी होगी।

– अगले एक सप्ताह में कठोरता और बढ़ाई जाएगी।

– 20 अप्रैल तक क्षेत्रों की कड़ी निगरानी की जाएगी । इस दौरान जो क्षेत्र अच्छा करेंगे, उनके लिए 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।

– 20 अप्रैल के बाद ये छूट ग़रीब वर्ग और दैनिक कामकाज से जुड़े लोगों के लिए ज़रूरी है।

– फ़सल कटाई चल रही है और देश में ज़रूरी सामान, राशन की कोई कमी नहीं है।

– भारत में 600 से अधिक अस्पताल कोरोना के उपचार के लिए काम कर रहे हैं।

– पीएम ने अंतिम में सात बातें बताई 

– बुज़ुर्गों का ध्यान रखें।

– घर में बने मास्क पहने।

– घर में गर्म पानी, काढ़ा पियें

– आरोग्य सेतु एप ज़रूर डाउनलोड करें

– ग़रीब की मदद करें

– किसी को नौकरी से न निकालें

– देश के डॉक्टर , पुलिस और जो लोग कोरोना से लड़ रहे हैं उनका आदर करें।

 

 

 

 

 

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending