Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस की सुंदरी के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

Published

on

लास वेगास, मिस फिलीपींस पिया अलोंजो वुत्र्जबैच, मिस यूनिवर्स-2015 सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता घोषित, भारत की उर्वशी रौतेला

Loading

लास वेगास| मिस फिलीपींस की पिया अलोंजो वुत्र्जबैच को यहां रविवार रात आयोजित हुई मिस यूनिवर्स-2015 सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता घोषित किया गया। इससे पूर्व मेजबान स्टीव हार्वे ने भूलवश मिस कोलंबिया को विजेता घोषित कर दिया था। भारत की उर्वशी रौतेला शीर्ष 15 में भी जगह नहीं बना सकीं। मिस यूनिवर्स खिताब के लिए 80 प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर थीं। सौंदर्य मुकाबले में शीर्ष तीन में फिलीपींस, कोलंबिया और अमेरिका की प्रतिभागियों ने जगह बनाईं। इस क्रम में इन देशों की सुंदरियां नेशनल कॉस्ट्यूम, स्विमसूट और ईवनिंग वियर जैसे राउंड में अन्य देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ गईं। इससे पूर्व मिस अमेरिका ओलिविया जॉडर्न को तीसरे स्थान पर घोषित किया गया और फिलीपींस की पिया को उप-विजेता चुना गया। सौंदर्य प्रतियोगिता के मेजबान व हास्य अभिनेता स्टीव हार्वे ने गलती से मिस कोलंबिया एरिडना गुइटेररेज को मिस यूनिवर्स घोषित किया।

विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा सुनते ही एरिडना खुशी से उछल पड़ीं। उन्हें मिस यूनिवर्स 2014 की विजेता कोलंबियाई सुंदरी पौलिना वेगा ने क्राउन पहनाया। एरिडना के विजेता के रूप में अपनी पहली वॉक करने के लिए आगे बढ़ते ही मेजबान स्टीव हार्वे को अपनी घोषणा संबंधी चूक का अहसास हुआ, जिसे तुरंत सुधारते हुए उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी। हार्वे ने वहां मौजूद लोगों को बताया, “मैं इस चूक की जिम्मेदारी लूंगा। यह कार्ड पर लिखा हुआ है।” इसके बाद मिस यूनिवर्स 2014 वेगा भारी मन से मंच पर वापस गईं और मिस कोलंबिया एरिडना के सिर से मिस यूनिवर्स 2015 का क्राउन उतारा और इसे मिस फिलीपींस पिया को पहनाया, इस पूरे वाकया से पिया भी बेहद हैरान दिखीं।

मिस यूनिवर्स 2015 के खिताब से नवाजी गईं पिया का मानना है कि यह खिताब सम्मान के साथ-साथ एक जिम्मेदारी है। वह एचआईवी के बारे में जागरूकता लाना चाहती हैं। भारत की उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स मुकाबले में शीर्ष 15 में भी जगह नहीं बना पाईं। सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री निकी नैश, मनोरंजनजगत से जुड़े पेरेज हिल्टन, पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो और अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी एमिट स्मिथ शामिल रहे। यहां प्लेनेट हॉलीवुड में आयोजित इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में चार्ली पुट, सील और द बैंड पेरी(म्यूजिकल ग्रुप) जैसे संगीतकारों ने चार चांद लगा दिए।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending