Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

World Kidney Day: किडनी को स्वस्थ रखने के लिए 2500 से अधिक लोगों ने लिया ‘Walkathon’ में भाग

Published

on

Loading

लखनऊ। हम वादा करते हैं कि अपनी किडनियों को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना टहलेंगे। इस शपथ को 2500 से भी अधिक लोगों ने लिया। अजंता हाॅस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर द्वारा और डाॅ। दीपक दीवान(वरिष्ठ नेफ्रोलाॅजिस्ट) के नेतृत्व में विशाल वाॅकाथन आयोजित किया गया जिसका 2500 से अधिक लोग हिस्सा बने।

तीन किलोमीटर लंबी पदयात्रा अजंता हाॅस्पिटल से शुरू होकर वीआईपी रोड स्थित असूदाराम आश्रम पर खत्म हुई। यह यात्रा विशेष तौर पर विश्व किडनी दिवस के मौके पर आयोजित की गई थी। गुरूवार सुबह पीली टीशर्ट और सफेद टोपी पहने महिला, पुरूषों और बच्चों की लंबी कतारें सड़क पर शानदार नजारा पेश कर रही थीं। डॉ दीपक दीवान गुर्दा रोग विशेषज्ञ ने धूमधाम से आयोजित इस पैदल मार्च का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस वाॅकाथन में अत्याधिक प्रेरित करने वाली और अनुशासित जनसमूह हाथों में ‘स्वस्थ किडनी के लिए और स्वस्थ जीवनशैली के लिए‘ की तख्तियां लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा था। इस यात्रा में डाॅक्टर्स, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टूडेंटस, शिक्षक और शहर की हर काॅलोनी के नागरिक ने भाग लिया। वाॅकाथन के समापन पर मौजूद जनसमूह से सेहतमंद किडनी और जीवनशैली के लिए रोजाना पैदल चलने की अपील की। उन्होंने बताया कि अगर आप रोजाना शारीरिक गतिविधियां करेंगे तो सेहतमंद किडनी के साथ आपका स्वास्थ्य और जीवन भी खुशहाल बना रहेगा। उनकी इस प्रेरणादायक अपील पर सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि रोजाना वे किसी न किसी एक्सरसाइज में शामिल होकर अपनी सेहत को बरकरार रखेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि अगर टहलने के लिए घर के बाहर नहीं जा सकते तो घर के अंदर ही इनहाउस जिम या इन आफिस व्यायामशाला बना सकते हैं। उन्होंने किडनी की बीमारियों से बचने के लिए रूटीन चेकअप पर भी जोर दिया। इस मौके पर अजंता अस्पताल के प्रबंध निदेशक डाॅक्टर अनिल खन्ना ने साफ तौर पर कहा कि टहलना या फिर किसी भी तरह की कसरत नियमित दिनचर्या में शामिल होनी चाहिए।उन्होंने कहा यह नियम सिर्फ मरीजों के लिए ही नहीं बल्कि सेहतमंद लोगों के लिए भी लागू होता है। 30 मिनट पैदल चलना या फिर इतनी ही देर की कसरत वैसे ही हमारी जिंदगी में जरूरी है जैसे कोई भी अन्य नियमित काम। मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ और वरिष्ठ आईवीएफ एक्सपर्ट डाॅक्टर गीता खन्ना ने कहा कि खासतौर से महिलाओं को अपनी स्वस्थ जीवन शैली को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि उनको पूरा परिवार संग लेकर चलना होता है। उन्होंने आगे कहा कि आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में युवा अपने लक्ष्य के चक्कर में सेहत पर जरा भी ध्यान नहीं देेते जो गलत है। इसका गंभीर परिणाम हो सकता है। स्वस्थ जीवनशैली की अवधारणा बचपन से ही डालनी चाहिए। वाॅकाथन के बाद आसूदाराम आश्रम के संत चांडूराम ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। उत्साहित प्रतिभागियों ने स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम से विदाई ली।

 

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending