Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के 22 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन वैरिएंट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के 22 राज्यों में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। ये जानकारी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के नए अपडेट से सामने आई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को जारी अपडेट में, सीडीसी ने कहा कि वेरिएंट के लिए जिम्मेदार 43 मामलों में से 34 लोगों को वायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि उनमें से 14 को बूस्टर शॉट भी दिए गए।

सीडीसी के अनुसार, पहचाने गए मामलों में से एक अस्पताल में भर्ती है, जबकि कोई मौत नहीं हुई है। मामले की जांच ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू यात्रा, बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों और घरेलू प्रसारण से जुड़े जोखिमों की पहचान की है।

सीडीसी ने कहा, समवर्ती रोकथाम रणनीतियों के कार्यान्वयन में टीकाकरण, मास्किंग, बढ़ते वेंटिलेशन, टेस्ट, क्वारंटीन और आइसोलेशन शामिल हैं, लोगों से सिफारिश की जा रही है कि वे इन उपायों को अमल करें।

अमेरिका में 1 दिसंबर को ओमिक्रॉन वेरिएंट के पहले मामले की पहचान की गई थी। इस बीच, सीडीसी अपडेट के अनुसार, अमेरिका में इस सप्ताह औसतन लगभग 120,000 दैनिक नए मामले सामने आए हैं, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी को चिह्न्ति करता है।

वर्तमान में अमेरिका में ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ कंर्सन कहा गया है। इससे देश में सभी पुष्ट मामलों की संख्या 99 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

सीडीसी के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट वर्तमान में अमेरिका में फैलने वाले वेरिएंट के 0.1 प्रतिशत से भी कम है। इस बीच, पिछले महीने की तुलना में कोरोना अस्पताल में भर्ती होने में भी लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

सीडीसी ने कहा कि देश में वर्तमान में औसतन लगभग 7,500 दैनिक मामले अस्पताल में भर्ती हैं, जो पिछले सप्ताह से 15.9 प्रतिशत से ज्यादा है। सीडीसी के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 20.12 करोड़ लोगों या कुल अमेरिकी आबादी के 60.6 प्रतिशत को शुक्रवार तक पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है, जबकि 5.17 करोड़ लोगों को बूस्टर खुराक भी दी गई है। शनिवार की सुबह तक देश में कोरोनावायरस के कुल मामले और मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,833,432 और 796,749 हो गई है।

अन्तर्राष्ट्रीय

गहरी नींद में थे लोग, तभी भूस्खलन से गांव पर आ गिरा पहाड़ का मलबा, 100 से ज्यादा की हुई मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भूस्खलन की घटना कथित तौर पर दक्षिण प्रशांत द्वीपीय देश की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में घटी। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार तड़के 3 बजे करीब हुआ। इलाके के निवासियों का कहना है कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक भी हो सकती है।

यह प्राकृतिक आपदा तब हुई, जब पूरा गांव अलसुबह करीब 3 बजे गहरी नींद में था और पहाड़ का मलबा गांव पर आ गिरा।ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (ABC) की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि शुक्रवार तड़के पापुआ न्यू गिनी के एक सुदूर गांव में हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह इलाका पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित एंगा प्रांत के काओकालम गांव में हुई है।

स्थानीय लोगों के हवाले से एबीसी ने जानकारी दी है कि इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मौत के आधिकारिक आँकड़ों की जानकारी नहीं दी है। सोशल मीडिया पर भी इस खौफनाक हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिससे बड़ी-बड़ी चट्टानों, पेड़ों और मलबे के नीचे से ग्रामीणों की लाशों को निकालते हुए दिखाया जा रहा है।

Continue Reading

Trending