Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

महिलाओ के प्रति अपराध में सख्त कार्यवाही करें अफसर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Published

on

Loading

बस्ती। उप्र के बस्ती जनपद पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से मुलाकात करके योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दें। सभी परियोजनाओं का शिलान्यास एंव लोकार्पण कराये। कलेक्टेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का विशेष महत्व होता है। उन्होने निर्देश दिया कि यदि किसी कारण से जनप्रतिनिधि फोन नही उठाता है तो कालबैक करें।

उन्होने कावड़ यात्रा के दौरान भदेश्वरनाथ मंदिर पर आधी रात को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जेई के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होने 17 वेंडर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का बधाई संदेश सौपा तथा सूचना बोर्ड वितरित किया।

कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि महिलाओ के प्रति अपराध में सख्त कार्यवाही करें। जघन्य अपराध जैसे-दंगा, फसाद, बलात्कार, हत्या की घटनाओं में सख्त कार्यवाही की जाय। सूचीबद्ध सभी माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाय। सर्किल स्तर पर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करके घटना से पूर्व आपसी वैमनस्यता, लड़ाई झगड़ा की सूचनाए सिपाही से प्राप्त कर कार्यवाही की जाय।

राजस्व कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाये कि न्यायालय का आदेश प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर भूमि की नपाई करा ली जाय। गॉव या मुहल्ले में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे व्यक्ति, अकेले रह रहे बुजुर्ग की सूची चौकीदार से प्राप्त कर निगरानी की जाय।

आईजी आर.के. भारद्वाज ने बताया कि पिछले 06 माह में अपराधों में कमी आयी है। हत्या के मामले वर्कआउट किए गये है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रू0 3.70 करोड़ की सम्पत्ति जब्त किया गया है।

उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक रूट के सार्वजनिक स्थल पर टैक्सी स्टैण्ड के लिए स्थान चिन्हित कर दें, जिससे की लोगों के आवागमन में असुविधा न हो। प्रत्येक स्टैण्ड के लिए एक अधिकारी और दो सिपाही तैनात किए जाय। वहॉ पर एक सूचना बोर्ड भी लगाया जाय। सुनिश्चित करे कि यहॉ से वैध गाड़िया ही संचालित हो।

उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गॉव में चौपाल लगाकर लोगों को विद्युत विभाग की योजनाओं की जानकारी दें तथा विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित अवधि के अनुसार जिला मुख्यालय, तहसील एंव गॉव में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य पूरा करें।

उन्होने कहा कि पेयजल की उपलब्धता शासन की सर्वोच्य प्राथमिकता है। इस संबंध में उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि एई और जेई के माध्यम से सभी संचालित परियोजनाओं का सत्यापन कराकर रिपोर्ट एक सप्ताह में जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें। पाईप में लिकेंज की खराबी एक सप्ताह में ठीक करा दें। शासन के निर्देशानुसार आउट सोर्सिंग से कर्मचारी तैनात किया जाय।

उन्होने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि बरसात समाप्त होते ही सभी सड़के गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित करें। 24 नई सड़को को आगामी 31 दिसम्बर तक पूरा कराये। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एंव समयसीमा का विशेष ध्यान रखें। गोसाईगंज में पुल के एप्रोच मार्ग के लिए स्थानीय लोंगों की समस्या का तत्काल निस्तारण कराये ताकि एप्रोच मार्ग पूर्ण कराकर आवागमन शुरू किया जा सकें।

उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि नामांकन पूर्ण होने के पश्चात् रिपोर्ट सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये। उन्होने हर्रैया में महिला महाविद्यालय में प्रोफेशनल कोर्स शुरू कराने के लिए उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 1.39 लाख अभिभावको के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा स्थानान्तरिंत हो गया है।

मंत्री ने निर्देश दिया कि अभिभावको को प्रेरित करके उस पैसे का उपयोग छात्रों के लिए कराये। निराश्रित गोस्थल की समीक्षा करते हुए उन्होने सी.बी.ओ. को निर्देशित किया कि कोई भुगतान लम्बित न रहे। सुनिश्चित करे कि स्थायी एंव अस्थायी गोशालाए सुचारू रूप से संचालित हो।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने आश्वस्त किया कि अगले सप्ताह नये सीएमओ की तैनाती कर दी जायेंगी। उन्होने जिला अस्पताल में 287 में से 255 दवाए ही उपलब्ध होने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि 15 दिन पहले दवाओं की डिमांड कारपोरेशन को भेज दी जाय। सभी सीएचसी पर कुत्ता एंव साप काटने की सूई उपलब्ध रहें। आवश्यक होने पर अवकाश प्राप्त डाक्टर की तैनाती कर लें। उन्होने निर्देश दिया कि सीएचसी पर 24 घण्टे डाक्टर एंव स्टाफ उपलब्ध रहे तथा मरीजों की भर्ती भी की जाय। उन्होने पोस्टमार्टम हाउस की दशा सुधार करने का निर्देश दिया।

बैठक में खाद्य एंव आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा, सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, महेन्द्रनाथ यादव, राजेन्द्र चौधरी, दूधराम, कविन्द्र उर्फ अतुल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस.,जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, प्रभारी सीएमओ डा. ए.के. गुप्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह और सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, तैयारियों का लिया जायजा

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ ही रोड शो के भव्य स्वागत की तैयारी है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह, आदित्यनाथ और चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 13 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने और उनके रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। पीएम मोदी के ठहरने और नामांकन में रहने वाले प्रस्तावकों के नामों पर चर्चा हुई।

नामांकन के लिए बीजेपी ने चार प्रस्तावकों के नाम तय किए हैं। गृह मंत्री अमित शाह प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगा दी है। पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में सबसे पहला नाम गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ का है। जिन्होंने अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था. वह राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी भी थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में दूसरा नाम माझी समाज से तो एक पद्म अलंकृत विभूति को भी शामिल किया गया है। इसमें पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा प्रस्तावकों में एक महिला भी होंगी. इसलिए पद्मश्री डा. सोमा घोष का नाम भी इस सूची में माना जा रहा है. इनके अलावापूर्व कुलपति और पद्मश्री डा. सरोज चूड़ामणि गोपाल का नाम भी इस सूची में प्रमुखता से बताया जा रहा है।

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में विज्ञानी रमाशंकर पटेल, शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता शामिल थे। वहीं 2014 में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद और बुनकर अशोक कुमार को पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्ताव बनाया गया था।

Continue Reading

Trending