Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शॉर्टकट से विकास नहीं हो सकता : मोदी

Published

on

शॉर्टकट से विकास नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हाजीपुर के छौंकिया में आयोजित एक कार्यक्रम, तीन रेल-सड़क पुलों का शुभारंभ, मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ, भारत के विकास का 'नर्वसेंटर' अब पूर्वी भारत

Loading

narendra-modi_650x400_61457779777

हाजीपुर (बिहार)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को कहा कि ‘शॉर्टकट’ से विकास नहीं हो सकता। तत्कालीन आवश्यकता के साथ-साथ लंबे अरसे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कोशिश करनी होगी। पटना में पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद मोदी हाजीपुर पहुंचे। हाजीपुर के छौंकिया में आयोजित एक कार्यक्रम में तीन रेल-सड़क पुलों का शुभारंभ और शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने संकेतों में कांग्रेस के 10 साल के शासन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पुरानी 10 वर्ष की सरकार ने अगर इन योजनाओं को उपेक्षित नहीं किया होता तो ये योजनाएं पांच वर्ष पूर्व पूरी हो गई होतीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विकास का ‘नर्वसेंटर’ अब पूर्वी भारत है। इन क्षेत्रों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने रेल और सड़क को विकास की नींव बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इन दोनों क्षेत्रों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है।

मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के विकास के लिए बिहार का भाग्य बदलना होगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने दीघा-सोनपुर रेल पुल और मुंगेर में नवनिर्मित रेल-सह-सड़क पुल राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा मोकामा में राजेंद्र पुल के सामानंतर एक अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान सप्ताह में तीन दिन चलने वाली पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को ही झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान भी मौजूद रहे।

नेशनल

छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। गोली लगन से कई अन्य घायल हो गए हैं। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी चल रही है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि एसपी प्रभात कुमार ने मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी नहीं बताई है। उन्होंने कहा की मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही स्थिति का जानकारी लग पाएगी। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकल गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सूत्रों के मताबिक यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद हैं।

Continue Reading

Trending