Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुंबई में आपात स्थिति में उतरा एयर इंडिया का विमान

Published

on

मुंबई में आपात स्थिति में उतरा एयर इंडिया का विमान

Loading

मुंबई में आपात स्थिति में उतरा एयर इंडिया का विमान

मुंबई| एयर इंडिया के हैदराबाद से उड़ान भरने वाले विमान को यहां सोमवार सुबह आपात परिस्थिति में उतारा गया। विमान के पहिये से धुआं निकलता देख इसे आपात परिस्थिति में उतारा गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-620 में 120 यात्री सवार थे, जिन्हें तुरंत विमान से उतार लिया गया।

संबद्ध अधिकारियों की सतर्कता के कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। विमान को मरम्मत के लिए ले जाया गया है।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सुबह करीब 7.30 बजे जब विमान उतरने की तैयारी में था, इससे धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद एहतियातन इसे आपात स्थिति में उतारा गया।

फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने हालांकि टायर फटने से इनकार किया है।

नेशनल

जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। केजरीवाल आज ही तिहाड़ से बाहर आएंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल पर चुनाव प्रचार को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ये आदेश पारित किया है। केजरीवाल को जमानत लोकसभा चुनाव के चलते दी गई है। हालांकि कोर्ट में ईडी ने इसका विरोध किया और कहा कि ये संवैधानिक अधिकार नहीं है।

अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से 5 जून तक की जमानत की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने कहा- “हमें कोई समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए। केजरीवाल को मार्च में गिरफ़्तार किया गया था और गिरफ़्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी। अब 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2 जून को अरविंद केजरीवाल सरेंडर करेंगे।”

बीते गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। ईडी ने हलफनामे में कहा था कि चुनाव प्रचार करना कोई मौलिक अधिकार नहीं है। वहीं, दूसरी ओर ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। हालांकि, ईडी की सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है।

 

Continue Reading

Trending