Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पंजाब में खुलेंगे 100 से अधिक मोहल्ला क्लिनिक, रविवार को सीएम भगवंत मान करेंगे उद्घाटन

Published

on

Loading

लुधियाना। पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश की जनता की सहूलियत के लिए रोज नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार प्रदेश में 100 के करीब मोहल्ला क्लिनिक खोलने जा रही है। बता दें कि मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत दिल्ली में सीएम अरविन्द केजरीवाल ने की थे। दिल्ली में केजरीवाल की ये योजना हिट भी साबित हुई।

जानकारी के अनुसार इसमें से 19 नए आम आदमी क्लीनिक लुधियाना में खुलने जा रहे हैं। इससे लुधियाना में मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या बढ़कर 94 हो जाएगी। जानकारी के अनुसार कल पंजाब सी.एम. मान पठानकोट का दौरा करेंगे। इस दौरान वे क्लीनिकों का उद्घाटन भी करेंगे। बाकी जिलों में सारे कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

बता दें कि मोहल्ला क्लिनिक राज्य के लोगों के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रही है। पहले आम लोगों को साधारण बीमारियों के इलाज के लिए या टेस्ट करवाने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था, अब उनके घरों के पास में आम क्लिनिक के खुलने से उनकी यह समस्या दूर हो रही है। अब उन्हें इलाज, दवाइयां और टेस्ट के लिए लंबी लाइने नहीं लगानी पड़ती, जिससे राज्य के सरकारी अस्पतालों पर दबाव भी कम हो रहा है।

पंजाब

पटियाला: ऑनलाइन ऑर्डर किया केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, घरवालों की मुश्किल से बची जान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पटियाला में 10 वर्षीय लड़की की ऑनलाइन आर्डर किया बर्थडे केक खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि लड़की के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 273 और 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि जन्मदिन का केक खाने के बाद लड़की की मौत हो गई। केक खा कर परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार पड़ गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मौत का सही कारण जानने के लिए हम विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” बेकरी के मालिक के खिलाफ ‘लापरवाही से मौत का कारण बनने और विषाक्त भोजन सप्लाई करने’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। लड़की के जन्मदिन समारोह के लिए 24 मार्च को केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्रारंभिक उपचार मिला, लेकिन 10 वर्षीय लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेकरी का नाम और स्थान अज्ञात है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसके संचालन और उत्पादों की गुणवत्ता की गहन जांच की मांग की है। मृतका के दादा ने मीडिया को बताया कि परिवार ने 24 मार्च को शाम करीब छह बजे ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था।

उन्होंने कहा, “रात करीब 11 बजे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दो छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं। उस वक्त घर पर पांच लोग थे। सबसे छोटी बेटी की जान बच गई क्योंकि उसने केक उल्टी कर दी थी, लेकिन हमने दूसरी लड़की को खो दिया।” केक लड़की की मां काजल ने ऑर्डर किया था। बिल की कॉपी में पटियाला में पंजीकृत ‘केक कान्हा’ के जिस पते का उल्लेख है वहां इस नाम की कोई दुकान नहीं है।

Continue Reading

Trending