Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व मिस वेनेजुएला के हत्यारों को 30 साल कैद

Published

on

पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर और उनके पति के हत्यारों, 30 साल कैद

Loading

काराकास| जनवरी 2014 में पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर और उनके पति की हत्या के अन्य तीन दोषियों को अधिकतम 30 साल के कारावास की सजा सुनाई गई। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की ओर से शनिवार को कहा गया, “अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों को देखते हुए अलेजैंड्रो माल्डोनाडो पेरेज (23), फ्रैंकलिन कोर्डेरो अल्वारेज (30) और लियोनार मार्कानो लुगो (35) को 30 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।” पूर्व में अन्य दोषियों-जोस फरेरा (20), नेल्फ्रेंड जिमेनेज (23), जीन कार्लोस कोलिना (21) को 24 से 26 के कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि उस वक्त नाबालिग रहे गेराडरे कान्ट्रेरास एल्वारेज को पांच साल की सजा दी गई। गेराडरे अब 19 साल का है।

गेराडरे ने ‘द होमिसाइड ऑफ मोनिका स्पीयर’ किताब के नए संस्करण के मौके पर एक वीडियो में कबूला कि उन सभी ने गोलियां चलाई थीं, लेकिन वह मानता है कि पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर की जान उसकी गोली से गई। मोनिका उस वक्त 29 साल की थीं। गेराडरे की इस वीडियो का प्रसारण पिछले साल अक्टूबर में हुआ था। गेराडरे ने अपनी बैरक से ‘द होमिसाइड ऑफ मोनिका स्पीयर’ के लेखकों-मारिया इसोलिएट इग्लेसियस और डीविस रमिरेज को बताया, “मैंने उन्हें (मोनिका) नहीं मारा। मैंने बस गोली चलाई थी और वह उन्हें जा लगी। मैं इस पर शर्मिदा नहीं हूं। मुझे मालूम है कि मैं एक दिन यहां से बाहर निकलूंगा।” मोनिका और उनके पति थोमस हेनरी बेरी(39) की मध्य वेनेजुएला में एक राजमार्ग पर लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनकी पांच साल की बेटी भी उनके साथ थी। बच्ची को पैर में गोली लगी थी। वह अब फ्लोरिडा में अपने नाना रफेल स्पीयर के साथ रहती है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending