Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

फेसबुक पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं मोदी, राजनाथ सिंह दूसरे नंबर पर

Published

on

Loading

451922-modi-fb

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने केंद्र सरकार के फेसबुक सक्रियता का लेखाजोखा जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पर है और उनके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह का नंबर है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने पिछले एक सालों में लोगों से जुड़ने के लिए फेसबुक का अधिक इस्तेमाल शुरू किया है। उन्होंने प्रश्नोत्तर, लाइव, इंस्टैंट लेख और नोट्स आदि का ज्यादातर इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुरूआत करें तो 26 मई 2014 से लेकर 23 मई 2016 तक उनके पोस्ट में सबसे ज्यादा 34,047,024 लाइक्स उस पोस्ट को मिले, जिसमें वे अपनी मां को अपना आधिकारिक निवास दिखा रहे हैं। उन्होंने उस तस्वीर के साथ शीर्षक लगाई थी “मेरी मां गुजरात लौट गई। बहुत दिनों के बाद उनके साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिला और यह उनकी आरसीआर (आधिकारिक प्रधानमंत्री निवास) का पहला दौरा था।”

मोदी के एक दूसरे पोस्ट जिसमें वे फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग के साथ है और ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान में मदद के लिए वे फेसबुक के संस्थापक का शुक्रिया अदा कर रहे हैं, को 34,047,070 लाइक्स मिले। इस बयान में कहा गया है, “मोदी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विश्व नेताओं में से एक बने हुए हैं। लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद वे दूसरे नंबर पर हैं और उनके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एडरेगान का नंबर है।”

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के 50 मंत्रियों में से 47 का फेसबुक पर वेरिफाइड एकाउंट है। फेसबुक ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर प्रदर्शन के आधार पर इनमें से शीर्ष के 10 केंद्रीय मंत्रियों को चुना है। उनका चयन उन्हें मिले कुल लाइक्स, शेयर, कमेंट्स, औसत रोजाना पोस्ट और पेज के आकार के आधार पर किया गया है। इस सूची में मोदी शीर्ष पर हैं, उनके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं। इसके बाद क्रमश: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, खाद्य प्रंसस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, बिजली मंत्री पीयूष गोयल, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू और पूर्व खेल मंत्री और अब असम के मुख्यमंत्री बने सर्वनंद सोनोवाल हैं।

इनके अलावा महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, गोयल और सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री राज्यबर्धन राठौर ने आम जनता से जु़ड़ने के लिए फेसबुक के प्रश्नोत्तर फीचर का इस्तेमाल किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, राठौर और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों तक पहुंचने के लिए ‘फेसबुक लाइव’ फीचर का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट नरेंद्रमोदीडॉटकॉम अब फेसबुक के इंस्टैंट लेख पर सीधे उपलब्ध है। इस पर दुनिया भर के प्रमुख प्रकाशक अपने हिसाब से अपनी सामग्रियों का प्र्दशन करते हैं।

इस वेबसाइट पर नियमित रूप से मोदी के कार्यक्रमों, भाषणों और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जाती है। सबसे ज्यादा लाइक्स हासिल करने वाले पोस्टों में उर्वरक मंत्री अनंत कुमार की ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को मदद करने की अपील वाले पोस्ट को 5,81,727 लाइक्स मिले, जबकि बादल के पोस्ट जो कि मानसा की अतिरिक्त उप समाहर्ता ईशा कालिया की पहल ‘उड़ान-अपने सपनों को एक दिन के लिए जी लें’ के समर्थन में थी, को कुल 4,93,932 लाइक्स मिले।

केंद्रीय मंत्रियों के अलावा फेसबुक पर 37 केंद्रीय मंत्रालयों के भी वेरिफाइड एकाउंट हैं। विदेश मंत्रालय को कुल 57,06,891 लाइक्स, शेयर और कमेंट हासिल हुए। उसके बाद क्रमश: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, रेलवे, महिला व बाल विकास, वित्त, रक्षा, पर्यटन, सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्योग और आयुष मंत्रालय का नंबर है। सरकार द्वारा चलाए गए शीर्ष तीन अभियान जिन्हें फेसबुक पर जनता का सबसे ज्यादा समर्थन मिला, ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ रहे।

नेशनल

झारखंड के पलामू में बोले पीएम मोदी- आपके एक वोट से आज अयोध्या में राम मंदिर बन गया

Published

on

Loading

पलामू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के पलामू में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि वो संविधान में आंच नहीं आने देंगे। आबोसी, पिछड़े और दलितों के आरक्षण को छीनने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री ने भीड़ देखकर कहा कि आप लोगों ने JMM- कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए। पीएम मोदी ने लोगों को वोट की ताकत बताई। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से आज राम मंदिर बना। जम्मू-कश्मीर में आपके एक वोट से 370 हट गया। नक्सलवाद खत्म हुआ। पीएम ने आगे कहा कि मां भारती का अपमान नहीं सहेंगे। ये नया भारत है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और झारखंड का दिल का रिश्ता है। आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लगी थी। आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था। आपके एक वोट ने BJP-NDA की सरकार बनाई। आपके इस एक वोट की ताकत से आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है।

500 साल से हमारी कितनी ही पीढियां संघर्ष करती रही, इंतजार करती रही, लाखों लोग शहीद हुए, 500 साल लंबा संघर्ष चला। शायद इतिहास में इतना लंबा संघर्ष कहीं नहीं हुआ, जो अयोध्या में हुआ. 500 साल में जो काम नहीं हुआ, आपके एक वोट से वो कार्य पूरा हुआ और आज अयोध्या में राम मंदिर बन गया। आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया। हमारे झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश में, पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद, आतंकवाद फैला कर यहां की धरती को लहूलुहान कर देता था। आपके एक वोट ने कितनी ही माताओं की आस पूरी की और इस धरती को नक्सलवादी आतंकवाद से मुक्ति दिला दी।

एक वो स्थिति थी, जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जाकर रोती थी लेकिन आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया भर में जाकर रो रहा है। आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के शहजादे को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है। पूरा हिंदुस्तान कह रहा है – मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार, मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार. आपके आशीर्वाद से सीएम और पीएम के रूप में देशवासियों की सेवा करते हुए मुझे अब 25 साल हो जाएंगे। इन 25 वर्षों में आपके आशीर्वाद से मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा है।

मैं आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे यहां भेजा था। मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है। JMM-कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की है। संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं. ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं. इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं. जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं, तो ख़ुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं।

ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो। मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं. इसलिए, 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं। जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं, तो ख़ुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं. ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो। कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं। कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं. ये निराश-हताश लोग अब कुंठित हो गए हैं। एक कहावत है – जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई! कांग्रेस के शहजादे की हालत वही है। मोदी के 10 साल के सेवाकाल में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं इसलिए वो आज भाजपा को आशीर्वाद दे रहे हैं। इन गरीब भाई-बहनों के आशीर्वाद ही मेरी शक्ति और मेरी पूंजी है।

Continue Reading

Trending