Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एमएलसी को अग्रिम जमानत नहीं, गया रोडरेज मामले में आरोपी का आत्मसमर्पण

Published

on

एमएलसी को अग्रिम जमानत नहीं, गया रोडरेज मामले में आरोपी का आत्मसमर्पण

Loading

एमएलसी को अग्रिम जमानत नहीं, गया रोडरेज मामले में आरोपी का आत्मसमर्पण

गया| बिहार के गया में रोडरेज की घटना में 19 वर्षीय छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की मां और विधान पार्षद (एमएलसी) मनारेमा देवी को सोमवार को शराब बरामदगी मामले में अदालत से राहत नहीं मिली। गया की एक अदालत ने मनोरमा देवी की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई टाल दी। इस बीच रोडरेज और हत्या मामले में आरोपी टेनी यादव ने गया की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। टेनी मुख्य आरोपी रॉकी का रिश्तेदार है। आरोप है कि घटना के समय वह भी रॉकी के साथ था। पुलिस टेनी यादव की भी मामले में तलाश कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक, घटना के समय रॉकी यादव के साथ जो तीसरा शख्स गाड़ी में मौजूद था, वह टेनी यादव ही था।

न्यायालय ने टेनी यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टेनी को पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी।

गया जिला एवं सत्र न्यायालय ने मनोरमा देवी की अर्जी पर सुनवाई टालते हुए पुलिस को केस डायरी और अन्य कागजात पेश करने का निर्देश दिया है।

लोक अभियोजक सुरेन्द्र देव नारायण सिंह ने बताया कि अदालत ने मनोरमा देवी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 19 मई को होगी।

मनोरमा देवी ने शुक्रवार को अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की थी। जिला प्रशासन ने पहले ही हथियारों के उनके तीन लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

रॉकी की गिरफ्तारी के लिए एमएलसी के घर पर हुई छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई थीं। रामपुर थाने में दर्ज इस मामले में अदालत ने एमएलसी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। बिहार में 5 अप्रैल से शराबबंदी है। पुलिस ने मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गरिमा मलिक के मुताबिक एमएलसी की गिरफ्तारी के लिए गया और झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। शराब बरामदगी मामले में शुक्रवार की शाम को उनके कई ठिकानों और आवासों पर नोटिस चिपकाए गए।

सात मई को रॉकी की लैंड रोवर कार को एक व्यवसायी के बेटे आदित्य सचदेवा ने ओवरटेक किया था जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। इस दौरान रॉकी ने कथित तौर पर आदित्य की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

इस मामले में रॉकी, उसका पिता बिन्दी यादव और मां मनोरमा देवी का अंगरक्षक राजेश कुमार न्यायिक हिरासत में हैं।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending