Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मनीष गुप्ता हत्याकांड का सीन हुआ री-क्रिएट, टीम घटनास्थल पर पहुंची

Published

on

Loading

लखनऊ। गोरखपुर में हुई व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या में अब कानपूर पुलिस ने कमर कस ली है। इस केस की सच्चाई सामने लाने के लिए कानपूर से आई पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने तैयारी तेज़ कर दी है। टीम ने शनिवार को घटनास्थल होटल कृष्णा में पुरे क्राइम सीन को री-क्रिएट किया। करीब 6:30 बजे तक सीन री-क्रिएट किया गया।

Also Read-
हरियाणा में महिला को 7 दिन कमरें में किया बंद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित चार पर केस दर्ज

एसआईटी शाम चार बजे होटल कृष्णा पहुंची थी और रात 10 बजे तक जांच पड़ताल चली। बता दें कि जांच के दौरान टीम ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। खोजबीन के वक़्त गोरखपुर की फोरेंसिक टीम को भी साथ रखा गया। जानकारी के मुताबिक रामगढ़ताल ठाणे की पुलिस को जांच के दौरान क्राइम सीन से दूर रखा गया। केस सीबीआई के हाथ में जाने तक एसआईटी जांच जारी रखेगी।

कानपूर एसआईटी ने मनीष गुप्ता हत्याकांड का सीन किया री-क्रिएट

कानपूर एसआईटी ने गोरखपुर के डीआईजी रविंद्र गौड़ से मुलाक़ात की। कृष्णा होटल के कमरा नंबर 512 से जांच की शुरुवात हुई। सीन री-क्रिएट करने से कई अहम सवालों के जवाब खोजने की कोशिश की गई। जांच के वक़्त सीओ कैंट श्यामदेव भी मौजूद रहे। टीम ने फिलहाल बीएस इतना कहा कि ‘मामले की जांच जारी है।’

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending