Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश में सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित 7 की मौत

Published

on

मध्य प्रदेश में सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित 7 की मौत

Loading

मध्य प्रदेश में सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित 7 की मौत

देवास| मध्य प्रदेश के देवास जिले में गुरुवार सुबह एक कार और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। टोकखुर्द थाने के प्रभारी जय गोपाल चौकसे ने आईएएनएस को बताया कि गुरुवार सुबह एक बारात इंदौर के टिल्लौर खुर्द से सारंगपुर के मदाना लौट रही थी। दूल्हा-दुल्हन और बाकी रिश्तेदार मारुति कार में सवार थे। देवास-मक्सी मार्ग पर कार ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी दौरान सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी जबर्दस्त टक्कर हो गई।

चौकसे ने बताया कि इस हादसे में कार सवार दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending