Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

खीर भवानी मंदिर में उमड़े सैंकड़ों कश्मीरी पंडित

Published

on

उत्तर कश्मीर के गांदेरबल जिले, सैंकड़ों कश्मीरी पंडितों, खीर भवानी मंदिर, हिंदू देवी माता रगनया की पूजा-अर्चना

Loading

उत्तर कश्मीर के गांदेरबल जिले, सैंकड़ों कश्मीरी पंडितों, खीर भवानी मंदिर, हिंदू देवी माता रगनया की पूजा-अर्चना

kheer bhawani temple kashmir

श्रीनगर| उत्तर कश्मीर के गांदेरबल जिले में रविवार को सैंकड़ों कश्मीरी पंडितों ने तुल्लामुल्ला या खीर भवानी मंदिर में हिंदू देवी माता रगनया की पूजा-अर्चना की। कश्मीरी पंडितों ने शनिवार शाम से विभिन्न वाहनों के जरिए तुल्लामुल्ला नगर पहुंचना शुरू किया, जिनमें से अधिकांश कश्मीरी पंडित प्रवासी थे। तुल्लामुल्ला मंदिर श्रीनगर से 24 किलोमीटर दूर है।

स्थानीय लोग रगनया देवी को माता खीर भवानी कहते हैं। वार्षिक माता खीर भवानी पर्व हर साल मनाया जाता है। 1990 के दशक में अलगावादी हिंसा के चलते कश्मीर घाटी से पलायन के बावजूद पंडित समुदाय के लोगों ने तुल्लामुल्ला मंदिर में पूजा-अर्चना करने की परंपरा नहीं छोड़ी है।

हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, देवी रगनया रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर उसके समक्ष प्रकट हुई थीं। रावण ने श्रीलंका में देवी की एक प्रतिमा स्थापित की थी, लेकिन रावण के जीवन के अनैतिक तरीकों से क्रुद्ध देवी ने हुनमान को उनका आसन वहां से कश्मीर स्थानांतरित करने का आदेश दिया।

बच्चों, महिलाओं व पुरुषों सहित करीब 13,000 प्रवासी पंडित देवी को खीर व फूल चढ़ाने के लिए रविवार दोपहर मंदिर पहुंचे। सदियों पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए नगर में रहने वाले मुस्लिमों ने श्रद्धालुओं का सत्कार किया।

कुछ मुस्लिमों ने श्रद्धालुओं को दूध की पेशकश भी की, जिसे पंडित समुदाय के लोगों ने खुशी-खुशी ले लिया। सुबह में जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी मंदिर आईं। महबूबा के साथ प्रोफेसर अमिताभ मट्टू भी थे, जो मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं।

प्रवासी पंडितों के एक समूह ने उनके पलायन व उनके कश्मीर घाटी लौटने का विरोध के लिए अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी की। उन्होंने मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों पर पंडित समुदाय की समस्याओं के प्रति गैर-गंभीर रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया।

मूलरूप से श्रीनगर शहर के हब्बा कादल इलाके के रहने वाले प्रवासी राज कुमार बमजई (46) ने शुक्रवार को अनंतनाग जिले में हुई पत्थरबाजी की एक घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों के एक ऐसे समूह की अगुवाई की, जो नारेबाजी कर रहा था। बस से तुल्लामुल्ला मंदिर जा रही दो महिलाएं पत्थरबाजी की घटना में घायल हो गईं।

बमजई ने बताया, “सरकार कभी कहती है कि यह हमें अलग कालोनियां देगी और कभी कहती है कि हमें हमारी पुश्तैनी जगहों पर बसाया जाएगा।” उन्होंने कहा, “ये सब राजनीतिक बातें हैं, क्योंकि जो कोई भी सरकार का प्रमुख होता है, उसके लिए पंडित समुदाय महज एक राजनीतिक हथियार है। कोई हमारी समस्याओं का संज्ञान नहीं लेना चाहता।”

बमजई ने कहा, “हम हमारा खुले दिल से स्वागत करने के लिए तुल्लामुल्ला के मुस्लमानों के शुक्रगुजार हैं।”

Continue Reading

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending