Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जकार्ता : रेड लाइट एरिया ध्वस्त करने को भारी पुलिस बल तैनात

Published

on

Loading

Indonesian anti-riot police stand guard as presidential candidate Prabowo's supporters try to pass a blockade near the constitutional court in Jakarta on August 21, 2014, where the court will announce its decision on the presidential election dispute. Indonesian ex-general Prabowo Subianto angrily claimed widespread cheating cost him victory in the country's presidential election at the start of legal challenge to the results on August 6, as hundreds of flag-waving supporters staged a rally. AFP PHOTO / Bay ISMOYOBAY ISMOYO/AFP/Getty Images

जर्काता| उत्तरी जकार्ता के रेड लाइट एरिया के कालीजोडो की सैकड़ों इमारतों को ध्वस्त करने के लिए इंडोनेशियाई सरकार ने सोमवार को 5000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। इस क्षेत्र में रहने वाले निवासियों ने पिछले सप्ताह इस क्षेत्र को छोड़ दिया था। एफए की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है। दशकों पुराने इस स्थान को विरोध प्रदर्शन और उत्खनन से बचाने के लिए सुबह पांच बजे से आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है।

उत्तर जकार्ता के मेयर रुस्तम एफंदी ने इस माह से पहले कालीजोडो में रहने वाले सैकड़ों परिवारों के निष्कासन संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। इस क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग यौनकर्मी हैं।

पुलिस ने कैफे और वेश्यालयों पर छापा मारा। सोमवार को पुलिस ने दर्जनों लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया, ये सभी नशे की हालत में थे। नहर के किनारे स्थित 600 से अधिक इमारतों को शहरी हरित क्षेत्र बनाने के लिए साफ करवाया।  सरकार ने उन यौनकर्मियों को रोजगार प्रशिक्षण देने का वादा किया है जो अपना व्यवसाय बदलने की इच्छा रखते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending