Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ईरान 118 एयरबस विमान खरीदेगा

Published

on

Loading

पेरिस| ईरान ने 118 एयरबस विमान खरीदने के लिए विमान निर्माता कंपनी एयरबस के साथ एक समझौता किया है। एयरबस ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह समझौता ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की फ्रांस की आधिकारिक यात्रा के दौरान किया गया।

एयरबस की ओर से कहा गया, “ईरान ने नए एयरबस विमान (73 वाइडबॉडी और 45 सिगल एजल) की पूरी श्रृंखला खरीदने के लिए एयरबस के साथ यह समझौता किया है।”

एयरबस के मुताबिक, एयरबस के 118 नए विमानों में 21 ए320सियो फैमिली, 24 ए320नियो फैमिली, ए330 सियो फैमिली, 18 ए330 नियो (-900), 16 ए350-1000 और 12 ए380 विमान शामिल हैं।

एयरबस की ओर से कहा गया कि ईरान की हवाई नेविगेशन सेवाओं (एटीएम) के विकास, हवाईअड्डे एवं विमान संचालन, नियामक सामंजस्य, तकनीकी एवं अकादमिक प्रशिक्षण, रखरखाव, मरम्मत एवं औद्योगिक सहयोग के लिए एयरबस के साथ व्यापक नगारिक विमानन सहयोग समझौता भी किया गया है।

ईरान के अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि ईरान के विमानन बेड़े की औसत अवधि 22 साल है और इसलिए ईरान को नए विमान खरीदने की जरूरत है।

Continue Reading

बिजनेस

पूर्वी यूपी में 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बनी जियो

Published

on

Loading

लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं I ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो एकमात्र और पहली कंपनी है, जिसने 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आकड़ा पार किया है I जियो पिछले कई महीनों से अपने तेज़ स्पीड नेटवर्क और किफायती प्लान्स के कारण लगातार क्षेत्र में नंबर एक ऑपरेटर बना हुआ हैI

ट्राई की मार्च 2024 की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं जो की लगभग 2.67 लाख हैं और अब कंपनी के पास 4 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं I वहीँ दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पूर्वी यूपी में मार्च में लगभग 2.09 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं और अब एयरटेल के पास करीब 3.73 करोड़ उपभोक्ता हैं I

वोडाफोन-आईडिया ने इस अवधि में करीब 39 हज़ार उपभोक्ता जोड़े हैं और अब उसके पास लगभग 1.74 करोड़ उपभोक्ता हैं I वहीँ सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल मार्च में करीब 4.56 लाख उपभोक्ता खोकर केवल 73.90 लाख उपभोक्ताओं के साथ क्षेत्र में मौजूद है I ट्राई के इसी रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2024 में पूर्वी यूपी में 10.21 करोड़ उपभोक्ता उपस्थित थे, जिसमें सबसे ज़्यादा, 40% से अधिक उपभोक्ता जियो के पास थे I

Continue Reading

Trending