Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : विशाखापट्टनम में दिल्ली, पुणे की भिड़ंत आज

Published

on

आईपीएल : विशाखापट्टनम में दिल्ली, पुणे की भिड़ंत आज

Loading

आईपीएल : विशाखापट्टनम में दिल्ली, पुणे की भिड़ंत आजविशाखापट्टनम| दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीमें मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के 48वें मैच में वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए मैदान पर आमने-सामने होंगी। अपने पिछले मैच में रविवार को मुंबई के खिलाफ हार झेलने वाली दिल्ली टीम इस मैच में हर हाल में जीत चाहेगी। अंकतालिका में पांचवें स्थान पर काबिज दिल्ली को प्लऑफ में जगह बनाने के लिए अपने अगले तीनों मैचों मे जीत की जरूरत है।

वहीं, पुणे की टीम अपने पहले आईपीएल सत्र में अच्छा अंत चाहेगी। महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली टीम ने अपने 12 मुकाबलों में सिर्फ तीन ही जीत दर्ज की हैं।

अगले मैच में दिल्ली की कोशिश मुंबई से मिली हार को भुला कर आगे बढ़ने की होगी।

दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और करूण नायर पर निर्भर करेगी। हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस और कार्लोस ब्राथवेट के रहते टीम किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का दम रखती है।

दिल्ली की गेंदबाजी को जहीर खान के अनुभव का भरपूर फायदा मिला है। साथ ही इस सत्र में लेग स्पिनर अमित मिश्रा, इमरान ताहिर ने भी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई है।

पुणे की टीम जीत के साथ ही अपने पहले आईपीएल के डरावने सत्र का अच्छा अंत करना चाहेगी।

अपने शीर्ष चार खिलाड़ियों के खोने के बाद टीम पूरी तरह बिखर गई और लगातार हार ने उसे प्लेऑफ की दौड़ में से बाहर कर दिया। टीम की बल्लेबाजी में सिर्फ अंजिक्य रहाणे को ही सफलता मिली है। वहीं, उस्मान ख्वाजा और जॉज बेले ने टीम के लिए अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन पर ही निर्भर करेगी। वह हालांकि अभी तक टीम के लिए उपयोगी योगदान देने में असफल रहे है, लेकिन अनुभव का होना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

वहीं, धौनी लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन और एडम जाम्पा पर काफी निर्भर करेंगे। दोनों ने अभी तक टीम के लिए संतोषजनक प्रदर्शन किया है।

टीमें (संभावित) :

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद समी, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, नाथन कल्टर-नाइल, इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, पवन नेगी, क्रिस मौरिस, संजू सैमसन, कार्लोस ब्राथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत, जोएल पेरिस, सैम बिलिंग्स, चामा मिलिंद, प्रत्यूष सिंह, महिपाल लोमरोर, सईद खलील अहमद, अखिल हेरवाडकर, पवन सुयाल।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, इशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरन सिंह, उस्मान ख्वाजा, एम. अश्विन, जॉर्ज बेले, पीटर हैंड्सकोम्ब, रजत भाटिया, स्कॉट बोलांड, आरपी सिंह, एडम जाम्पा, थिसिरा परेरा, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, दीपक चाहर।

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending