Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

CORONA काल का साइड इफेक्ट, नई भर्तियों से RAILWAY की तौबा

Published

on

Loading

मनीष श्रीवास्तव

कोरोना संक्रमण का असर सरकारों पर पहले ही दिखने लगा था। जब कर्मचारियों के भत्तों व अन्य खर्चों में कटौतियों के रोजाना नए आदेश जारी हो रहे थे। अब सरकारी विभागों में नौकरियां पर भी कैंची चलेगी। जिससे भारत में बेरोजगारी बढ़ने के पुख्ता आसार है फिलहाल भारतीय रेलवे ने आर्थिक संकट को देखते हुए नयी भर्तियां प्रतिबंधित कर दी हैं। सिर्फ यही नहीं बीते दो वर्षों के दौरान हुई भर्तियों को भी कसौटी पर परखा जाएगा रेलवे अफसरों की माने तो तकरीबन पचास फीसदी पदों को खत्म किया जा सकता है। रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आदेश में साफ़ तौर पर कहा है अब अगले आदेश तक नए पदों पर किसी भी तरह की नियुक्ति नहीं की जायेगी। सुरक्षा संबंधी पदों पर शर्तों के साथ अनुमति दी गयी है।

भारतीय रेलवे को कोरोना संकट के बाद हुए लॉकडाउन ने बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है। 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन है। दो महीने से ज्यादा तक संचालन पूरी तरह बंद रहा है। मई के दूसरे सप्ताह में स्पेशल ट्रेन के रूप में आंशिक संचालन शुरू हुआ है। हाल ही में रेलवे की तरफ से घोषणा की गई थी कि 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। इतने दिनों तक संचालन बंद रहने से रेलवे को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है और रोजाना हो रहा है।

फिलहाल रेलवे मंत्रालय से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रेलवे के बजट में भी कटौती किये जाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड के बड़े अफसरों ने बाद इस बड़े फैसले पर हामी भरी है। फिलहाल रेलवे अपनी आमदनी के साधन बढ़ाने के लिए निजीकरण पर भी खासा जोर दे रहा है तभी 2023 तक देश में निजी क्षेत्र को ट्रेनें चलाने के लिए हरी झंडी दी जा रही है। प्राइवेट ट्रेनों से खुद रेलवे की कितनी झोली भरेगी ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन उससे पहले रेलवे में नए पदों पर भर्ती रुकने से देश के युवाओं में गहरी निराशा जरूर पैदा हो गयी है।

#indianrailways #corona #railway jobs

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending