Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत, पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता शुरू

Published

on

भारत, अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता

Loading

भारत, अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली| भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित विदेश सचिव स्तर की वार्ता यहां मंगलवार को शुरू हो गई। विदेश सचिव एस.जयशंकर यहां साउथ ब्लॉक में पाकिस्तान के अपने समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों अधिकारियों की मौजूदगी वाली तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए कहा, “विदेश सचिव के लिए अन्य महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक। जयशंकर की पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी के साथ मुलाकात।”

जयशंकर ने इससे पहले मंगलवार सुबह अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री हकमत करजई से मुलाकात की।

भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच यह बैठक ‘हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रोसेस’ सम्मलेन से इतर हो रही है। इस सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है।

राजनयिकों के बीच बैठक से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया दोबारा पटरी पर आएगी।

पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच वार्ता स्थगित हो गई थी। इस हमले में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सात भारतीय सुरक्षाकर्मियों को मार दिया था।

गौरतलब है कि इस हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे के दौरान शुरू की गई वार्ता पटरी से उतर गई थी।

दोनों पक्ष द्विपक्षीय वार्ता की बहाली पर सहमत हो गए हैं। इस वार्ता को व्यापक द्विपक्षीय वार्ता नाम दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल 25 दिसंबर को लाहौर की आकस्मिक यात्रा से भी दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया को गति मिली थी। इस दौरान मोदी ने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात की थी।

‘हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रोसेस’ के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हैदराबाद हाउस में अपराह्न् तीन बजे होगी।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending