Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

साल 2021 में इन 2000s के Fashion Trends का रहा बोल-बाला, हुई जोरदार वापसी

Published

on

Loading

फैशन ट्रेंड्स हर साल नए रूप-रंग में उभरते नज़र आते हैं। फैशन पेंडुलम के कांसेप्ट से देखें तो वो ट्रेंड्स जो सालों पहले चलन में थे, वो वापस कब ट्रेंडिंग बन जाएं, इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। इस साल स्प्रिंग से लेकर समर विंटर तक में ऐसे 5 कपड़े ट्रेंड में छाए रहे, जो करीब 20 साल पहले 2000s में पॉप्युलर हुआ करते थे। आज हम बात करने वाले हैं उन्हीं फैशन ट्रेंड्स की, जो इस साल छाए रहे।

ट्रैक सूट

CALOFE 2019 Autumn Winter Female Two Piece Sets Tracksuit Women Long Sleeve  Jackets Pants Two Piece Set Warm Ou… | Warm outfits, Tracksuit women,  Sportswear outfits

जी हां, पिछले साल शुरू हुआ ऐथलीजर लुक इस साल भी छाया रहा। इसमें को-ऑर्ड ट्रैक सूट सबसे ज्यादा पॉप्युलर रहे। क्लासिक स्वेटशर्ट मटीरियल से बने ये कपड़े कई साल पहले हॉलिवुड में खासतौर पर पॉप्युलर हुए थे, जिसमें पैरिस हिल्टन से लेकर जेनिफर लोपेज तक को स्पॉट किया जाता था। ट्रेंड में इनकी वापसी होने पर बीटाउन अदाकाराओं को भी इस अटायर में देखा गया।

बेबी टीज या क्रॉप टॉप्स

Kriti Sanon proved that a crop top and denim is a forever staple; Yay or  Nay? | PINKVILLA

क्रॉप टॉप्स में आपने अनन्या पांडे से लेकर तारा सुतारिया जैसी कई ऐक्ट्रेसेज को स्पॉट किया होगा। ये अदाकाराएं इन्हें स्कर्ट से लेकर जॉगर्स और जींस तक के साथ वेअर करती दिखी हैं। बेबी टी-शर्ट्स अपर पोर्शन से टाइट होती हैं और नीचे से क्रॉप्ड होती हैं। ये ज्यादातर कॉटन मेड होती हैं, जो इन्हें स्प्रिंग ऐंड समर में पहनने के लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है।

कार्डिगन

20 V-Neck Cardigans That Look Just As Cute As Tops | HuffPost Life

समय के साथ कार्डिगन का चलन बाहर हो गया, लेकिन अब ये लौट आया है। जींस और स्कर्ट के साथ कार्डिगन पहनने के ट्रेंड ने इस साल वापसी की, जिसका असर हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक पर देखा जा रहा है। कई रेडी टू वेअर ब्रैंड्स में आपको इसके ढेरों ऑप्शन्स मिल जाएंगे। वैसे इंडियन्स के पास कार्डिगन्स तो होते ही हैं, क्योंकि यहां साड़ी के साथ आमतौर पर इन्हें ही पहना जाता है, तो इस स्टाइल को फॉलो करने में आपको ज्यादा पैसे तक खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

बगेट बैग

Vintage Small Shoulder Bag | Mini shoulder bag, Trendy purses, Fashion bags

इस तरह के पर्स जहां आउट ऑफ फैशन माने जाने लगे थे, वहीं अब इनका चलन फिर से तेज होता दिख रहा है। बगेट बैग स्मॉल साइज के होते हैं और इनका आकार कर्वी होता है। इनकी स्ट्रैप भी लंबी की जगह छोटी होती है। अदाकाराओं को इन्हें ज्यादातर शोल्डर पर कैरी करते देखा गया है, जो ओवरऑल स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ा देते थे।

फ्लेयर्ड एंड बैगी पैंट्स

Best Denim Flared Jeans For Women | British Vogue

जी हां, अब आपकी फ्लेयर्ड और बैगी पैंट्स भी वापसी कर चुकी हैं। ये कम्फी आउटफिट 2000s में काफी ज्यादा हिट थीं, जिसके बाद स्लिमफिट और स्किनी जींस का ट्रेंड पर कब्जा हो गया। हालांकि, अब ये पुराना फैशन लौट आया है और बीटाउन की अदाकाराओं को इसमें देखा भी गया। कई ब्रैंड्स ने भी इसके न्यू कलेक्शन को लॉन्च किया।बैगी पैंट्स के साथ ओवर साइज हुड्डी का इस वक्त काफी क्रेज है।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending