Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एचडीएफसी बैंक की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ में 9,196 करोड़ की वृद्धि

Published

on

HDFC Bank launches Cardless Easy EMI, easy loan available

Loading

बैंक के लिए बेहतर रही जून तिमाही, मुनाफे में उछाल और एनपीए में गिरावट

नई दिल्ली। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही बेहतर रही। बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ गया।

एचडीएफसी बैंक ने कराधान के लिए 2,984 करोड़ रुपये प्रदान करने के बाद जून (Q1) को समाप्त पहली तिमाही में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9,196 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

शेयर बाजारों को बैंक ने आज जून 2022 तिमाही के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को दाखिल किया है। नतीजे के मुताबिक जून 2022 तिमाही में बैंक को ब्याज से नेट इनकम समेत कुल 25869।6 करोड़ रुपये का टोटल रेवेन्यू हासिल हुआ।

एचडीएफसी बैंक के स्टैंडएलोन रिजल्ट्स की खास बातें

बैंक का कोर नेट रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 19।8 फीसदी बढ़कर 27181.4 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि ब्याज आय समेत अन्य आय को मिलकर कुल रेवेन्यू 25869.6 करोड़ रुपये रहा।

ब्याज से होने वाली आय में 14।5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एडवांसेज में 22.50 फीसदी, डिपॉजिट्स में 19.2 फीसदी और टोटल बैलेंस शीट में 20.3 फीसदी की ग्रोथ के दम पर बैंक को ब्याज से जून 2022 तिमाही में 19481.4 करोड़ रुपये की नेट इनकम हुई।

बैंक ने एक साल में 725 नए ब्रांच खोले और 29038 नए कर्मियों को काम पर रखा। इनमें 36 ब्रांच जून तिमाही में खुले और 10932 कर्मियों को बैंक ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही में काम पर रखा।

जून तिमाही में प्रोविजंस एंड कांटिजेंसीज 3187.7 करोड़ रुपये था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4830.8 करोड़ रुपये पर था।  एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए जून 2022 तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज का 1.28 फीसदी रहा। पिछले साल की जून 2021 तिमाही में यह आंकड़ा 1.28 फीसदी था। इस एनपीए में मौसमी कृषि क्षेत्र का एनपीए शामिल नहीं है।

कंसालिडेटेड रिजल्ट की खास बातें

बैंक की सब्सिडियरीज एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विसेज को भी मिला दिया जाए तो बैंक का कंसालिडेटेड रेवेन्यू जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 64733 करोड़ रुपये से बढ़कर 66,342 करोड़ रुपये हो गया। कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.9 फीसदी बढ़कर 9579 करोड़ रुपये हो गया।

नतीजे से पहले बैंक के शेयरों में उछाल:  आज शनिवार एचडीएफसी बैंक के वित्तीय नतीजे आने से एक कारोबारी दिन पहले इसके शेयरों में खरीदारी का रुझान दिय़ा। इसके शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर शुक्रवार को 1363.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि अभी भी यह 18 अक्टूबर 2021 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 1724.30 रुपये से करीब 21 फीसदी डिस्काउंट पर है।

बिजनेस

पूर्वी यूपी में 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बनी जियो

Published

on

Loading

लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं I ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो एकमात्र और पहली कंपनी है, जिसने 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आकड़ा पार किया है I जियो पिछले कई महीनों से अपने तेज़ स्पीड नेटवर्क और किफायती प्लान्स के कारण लगातार क्षेत्र में नंबर एक ऑपरेटर बना हुआ हैI

ट्राई की मार्च 2024 की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं जो की लगभग 2.67 लाख हैं और अब कंपनी के पास 4 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं I वहीँ दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पूर्वी यूपी में मार्च में लगभग 2.09 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं और अब एयरटेल के पास करीब 3.73 करोड़ उपभोक्ता हैं I

वोडाफोन-आईडिया ने इस अवधि में करीब 39 हज़ार उपभोक्ता जोड़े हैं और अब उसके पास लगभग 1.74 करोड़ उपभोक्ता हैं I वहीँ सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल मार्च में करीब 4.56 लाख उपभोक्ता खोकर केवल 73.90 लाख उपभोक्ताओं के साथ क्षेत्र में मौजूद है I ट्राई के इसी रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2024 में पूर्वी यूपी में 10.21 करोड़ उपभोक्ता उपस्थित थे, जिसमें सबसे ज़्यादा, 40% से अधिक उपभोक्ता जियो के पास थे I

Continue Reading

Trending