Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्रिकेट की दुनिया से एक शॉकिंग न्यूज, आईसीसी दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

क्रिकेट की दुनिया से एक शॉकिंग न्यूज आ रही है। इस खबर से क्रिकेट पर आपका विश्वास डगमगाएगा। इस खबर को पढ़ने के बाद क्रिकेट प्रेमी सोचेंगे क्या ऐसा भी होता है।

लंदन के अखबार ‘डेली टेलीग्राफ’ ने शनिवार को सभी को हैरान करते हुए खुलासा किया है कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में गॉल स्टेडियम की पिच परिणाम को प्रभावित कर सकती है। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि वह आईसीसी की जांच में सहयोग करेगा। इसी साल अक्टबूर की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी।

‘क्रिकेट मैच फिक्सर्स’ नाम की डॉक्यूमेंट्री रविवार को अल जजीरा समाचार चैनल पर दिखाई जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पिच क्यूरेटर थरंगा इंदिका ने स्टिंग ऑपरेशन में पिच से छेड़छाड़ की बात को स्वीकारा है।

इस डॉक्यूमेंट्री में मुंबई में रहने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रोबिन मौरिस और कोलंबो के थारिंडु मेंडिस भी पिच से छेड़छाड़ की बात करते हुए दिखाए गए हैं।इस रिपोर्ट के आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं।

आईसीसी की जांच में सहयोग करेगा एसएलसी

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा है कि वह गॉल पिच से छेड़छाड़ मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा बैठाई गई जांच में पूरा समर्थन करेगा।

बोर्ड का यह बयान लंदन के अखबार ‘डेली टेलीग्राफ’ द्वारा शनिवार को जारी की गई उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में गॉल स्टेडियम की पिच से छेड़छाड़ की जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी मैदान पर 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच खेल गए मैच और 2016 में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भी पिच से छेड़छाड़ की गई थी।

‘क्रिकेट मैच फिक्सर्स’ नाम की डॉक्यूमेंट्री रविवार को अल जजीरा समाचार चैनल पर दिखाई जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पिच क्यूरेटर थरंगा इंदिका ने स्टिंग ऑपरेशन में पिच से छेड़छाड़ की बात को स्वीकारा है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एसएलसी द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है, “श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एशले डी सिल्वा आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन और आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई के संपर्क में हैं।”

बयान के मुताबिक, “श्रीलंका क्रिकेट साफ कर देना चाहता है कि उसकी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस पॉलिसी है। अगर इस मामले में जिन लोगों के नाम आए हैं उन पर आरोप शामिल हो जाते हैं तो हम तुरंत कदम उठाएंगे।”

इस डॉक्यूमेंट्री में मुंबई में रहने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रोबिन मौरिस और कोलंबो के थारिंडु मेंडिस भी पिच से छेड़छाड़ की बात करते हुए दिखाए गए हैं।डॉक्यूमेंट्री में यह भी दिखाया गया है कि इस तिगड़ी ने इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैचों में भी पिच से छेड़छाड़ करवाई थी।

इस रिपोर्ट के आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। (इनपुट आईएएनएस)

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending