Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

पूर्व CM महबूबा मुफ्ती नजरबंद, NIA ने पुलवामा समेत कई इलाकों में की छापेमारी

Published

on

Former CM Mehbooba Mufti under house arrest

Loading

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है। इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह शहीद दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि देने ने लिए कब्रिस्तान जाना चाहती थी। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के नेता के घर के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है।

दूसरी ओर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद से जुड़े मामले में आज वीरवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ने दक्षिण कश्मीर जिले के उगेरगुंड और ड्रेच गांवों में छापेमारी की। इस दौरान कुछ आवश्यक दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरण मिले हैं।

SIA ने पुंछ से जुड़े मामलों के जुटाए दस्तावेज

स्टेट इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (SIA) पुंछ जिले से जुड़े नारको टेररिज्म मामलों की जांच कर रही है। बुधवार को टीम ने पुंछ थाने से कुछ मामलों के दस्तावेज जुटाए। सूत्रों के अनुसार एसएसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में आई एसआईए टीम पुंछ जिला जेल में बंद नारको टेररिस्ट रफी लाला से पूछताछ करेगी।

रफी लाला को रिमांड पर लेकर जम्मू मुख्यालय ले जाएगी। रफी जिले के सबसे बड़े नारको टेररिज्म मामले का मुख्य आरोपी है। सुरक्षा बलों ने उसके घर से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, विदेश मुद्रा, ड्रग्स और हथियार बरामद किए थे। वहीं, पिछले माह करमाडा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 30 किलोग्राम ड्रग्स और हथियार बरामद किए थे।

जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस को झटका, भाजपा में शामिल हुईं पूर्व एमएलसी डॉ. शहनाज गनई

Published

on

Jammu Kashmir former MLC Dr. Shahnaz Ganai joins BJP

Loading

जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस की पूर्व एमएलसी डॉ. शहनाज गनई सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू कश्मीर के पार्टी प्रभारी तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने उनका भाजपा में स्वागत किया। भाजपा नेताओं ने अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं के लिए उनके काम की सराहना की।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शहनाज गनई का भाजपा में जाना नेशनल कांफ्रेंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूर्व एमएलसी रह चुकी हैं। वह जम्मू संभाग के जिला पुंछ की रहने वाली हैं। शहनाज नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद गनई की पुत्री हैं। उनकी पीर पंजाल क्षेत्र में पकड़ है।

2013 में पंचायत कोटा के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के रूप में विधान परिषद के लिए चुनी गईं और 2018 में अपना कार्यकाल पूरा किया। गनई ने साल 2019 में नेकां से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही वह कई बार मोदी सरकार की योजनाओं के पक्ष में खड़ी नजर आईं थीं और इनके लिए मोदी सरकार की सरहाना कर चुकी हैं।

भाजपा में शामिल होने के दौरान शहनाज गनई ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकासात्मक प्रयासों ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र वर्तमान में बड़े पैमाने पर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है क्योंकि शांति और विकास गतिविधियों ने नई गति पकड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘मैं आज इस भाव के लिए भाजपा नेतृत्व का बहुत आभारी हूं। मैं पीएम मोदी के विकासात्मक प्रयासों से बहुत प्रेरित हूं। देश बड़े पैमाने पर बदलाव देख रहा है जिसमें महिलाओं और किसानों का सशक्तिकरण शामिल है।

साथ ही जम्मू-कश्मीर में शांति और विकासात्मक गतिविधियों ने नई गति पकड़ी है। पर्यटन गतिविधियां बढ़ रही हैं और पहाड़ी समेत अन्य समुदायों को आरक्षण का लाभ मिला है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग आगामी संसदीय चुनावों में भाजपा को जीत दिलाने के लिए उत्सुक हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हैट्रिक मिलेगी।

Continue Reading

Trending