Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ: अराजकतत्वों की गुंडागर्दी, ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवक को पीटा, Video Viral

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवक की पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल, लखनऊ के हसनगंज के डालीगंज पुल का है जहां एक कश्मीरी युवक पल पर बैठकर ड्राई फ्रूट बेच रहा था। इस बीच कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया। इस युवक का नाम अफजल नायक है जो जम्मू-कश्मीर के कुलगांव के चिलर नूराबाग का रहने वाला है।

हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पिटाई करने वाले युवक वहां से फरार हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग युवक से पहले उनकी पहचान पूछ रहे हैं और फिर गंदी-गंदी गालियां देते हुए आईकार्ड मांगने लगते हैं और ड्राई फ्रूट बेच रहे युवक की पिटाई शुरू कर देते हैं। ड्राई फ्रूट्स बेच रहे युवक को बचते हुए एक शख्स ने मारपीट कर रहे लोगों को समझाते हुए कानून हाथ में न लेने की हिदायत दी। इस पर आरोपी कह रहे हैं कि यह कश्मीरी हैं जो सुरक्षाबलों पर वहां पत्थर फेंकते हैं।

सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोगों ने जब प्रतिक्रियाएं देना शुरू की तो पुलिस भी हरकत में आई। लखनऊ पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘उक्त प्रकरण में SHO हसनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 80/19 धारा 147/323/504 iPC का पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’ अपने दूसरे ट्वीट में पुलिस ने बताया, ‘हसनगंज में अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार। अराजकता फैलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही – लखनऊ पुलिस’। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने बलवा, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

प्रादेशिक

महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया गया मुंबई

Published

on

Loading

मुंबई। महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुंबई पुलिस के एसआईटी ने एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया है। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग को प्रमोट करने का आरोप है जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है। एसआईटी ने साहिल को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया है।

कुछ दिनों पहले एसआईटी (SIT) ने उनसे पूछताछ की थी। साहिल ने ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। इसके बाद वो एक फिटनेस एक्सपर्ट बन गए।

बता दें कि एक्टर ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अभिनेता लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी एप वेबसाइट में भागीदार हैं। यह महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।

बता दें कि इस सट्टेबाजी एप के जरिए लोगों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। माटुंगा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम, आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं को लागू करते हुए शिकायत दर्ज की है और आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत दर्ज एफआईआर में अभिनेता साहिल खान और डाबर कंपनी के गौरव बर्मन और मोहित बर्मन और अन्य के नाम शामिल किए हैं।

Continue Reading

Trending