Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखऩऊः बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह से दाऊद इब्राहिम ने मांगी 1 करोड़ की फिरौती, एफआईआर दर्ज

Published

on

बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा से बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने 1993 बम ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के खिलाफ बीते गुरुवार 1 करोड़ रुपए फिरौती मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह

विधायक ने एफआईआर में कहा है कि ‘6 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमे लिखा था, चेक योर इमेल लेकिन मैनें इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन 8 अगस्त को दोबारा मैसेज आया कि यह तुम्हारे लिए आखिरी वॉर्निंग है।’

बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह

जिसके बाद विधायक ने गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 386 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह

आपको बता दें कि यूपी में यह पहला मामला नहीं है जब दाऊद के खिलाफ कोई मामला सामने आया है। इससे पहले भी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने आशंका जताई थी कि दाऊद के गुर्गे उनकी हत्या कर सकते हैं। जिसके बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending