Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सीएम योगी ने स्वर्वेद महामन्दिर धाम का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत चौबेपुर के नजदीक उमरहा में स्वर्वेद महामन्दिर धाम का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री जी के स्वर्वेद महामन्दिर धाम प्रांगण में पहुंचने पर उनका स्वागत विहंगम योग के सतगुरु आचार्य स्वतंत्रदेव महाराज, संत प्रवर विज्ञान देव महाराज व जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने किया। इस अवसर पर गुरुकुल के दर्जनों बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखनाद किया।

इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने 300 मीटर दूर निर्माणाधीन स्वर्वेद महामन्दिर धाम के प्रथम तल का अवलोकन किया। उन्होंने शिल्पकलाओं व राजस्थानी शिल्पकारों द्वारा तराशे जा रहे पत्थरों का भी निरीक्षण किया और कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, विहंगम योग के अनुयायियों के बैठने, रहने व यातायात के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लाखों अनुयायी सम्मिलित होंगे।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी के बी0एल0डब्ल्यू0 सभागार में बैठक कर प्रधानमंत्री जी के दौरे से सम्बन्धित किए जा रहे तैयारियों के विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उमरहां स्थित स्वर्वेद महामन्दिर धाम में विहंगम योग समाज के वार्षिकोत्सव में भाग लेना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending