Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी की 3टी नीति से खात्मे की कगार पर कोरोना की दूसरी लहर, बीते 24 घंटे मे आए 90 केस

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे के आंकड़े राज्य में सेकंड वेव पर ब्रेक लगने की ओर इशारा कर रहे हैं।

ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते दिन प्रदेश में कोरोना के केवल 90 केस सामने आए। इस दौरान 162 लोगों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी। इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,697 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 60101058 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं यूपी में अब पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.8% हो गया है। प्रदेश में लगातार कम हो रहे मामले के बाद यूपी में रिकवरी रेट बढ़कर 98.6% हो गया है।

वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1682741 हो गई है। बता दें कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लागू किए गए 3टी नीति से राज्य में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से काबू में आ गया है।

योगी सरकार की इस नीति की चर्चा विदेशों तक पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे विकसित देश सीएम योगी के 3टी मॉडल की जमकर तारीफ कर चुके हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में हजारों की संख्या में केस आने के बाद यूपी में 3टी फॉर्मूला लागू किया था। इस फॉर्मूले को लागू करने के बाद प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली थी।

मौजूदा समय में कोरोना केस कम होने के बावजूद योगी सरकार लगातार टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर कोरोना वायरस को जंड़ से खत्म करने की ओर तेजी से कदम उठा रही है।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, LLB की कर रहा था पढ़ाई

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय दांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उसके पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट के अनुसार उसका अपने दोस्त से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।

मृतक का नाम विजय बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ‘मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं घरवालों को परेशान ना करें’, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक विजय की उम्र 19 साल बताई जा रही है।

मृतक विजय इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक शव को सोमवार रात को ही पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यहां विधायक के रिश्तेदार भी पहुंच चुके हैं। विजय के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, उन्हे समझ ही नहीं आ रहा उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। विजय ने अपने सुसाइड नोट में घर वालों से माफी मांगी है। विजय का एक बड़ा भाई और है जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Continue Reading

Trending