Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

वाराणसी: व्यासजी तहखाना में पूजा पर घमासान, मुस्लिम पक्ष ने आज किया बंद का आह्वान; प्रशासन अलर्ट

Published

on

Clash over puja in Gyanvapi, Muslim side calls for bandh today

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी व्यासजी तहखाना में पूजा शुरू कराए जाने का मुद्दा गरमा गया है। 31 जनवरी को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने व्यासजी तहखाने में नियमित पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को दे दिया।

व्यासजी तहखाने के रिसीवर सह डीएम वाराणसी को आदेश दिया कि सात दिनों के भीतर मंदिर में नियमित पूजा और राग- भोग का इंतजाम करें। कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने देर रात मंदिर को खुलवा दिया। कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर को खुलवाए जाने के विरोध में मुस्लिम समाज का गुस्सा फूट पड़ा है।

ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन कमिटी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक उठा रही है। वहीं, मुस्लिम समाज ने इस मामले में बंद का आह्वान किया है। शुक्रवार को वाराणसी बंद बुलाया गया है। इसको देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुस्लिम इलाकों में बंद रहेंगी दुकानें

मुस्लिम समाज की ओर से बुलाए गए बंद को कोर्ट और प्रशासन के फैसले के विरोध में माना जा रहा है। मुस्लिम पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि मुसलमान बहुल इलाकों में दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती नहीं की जाएगी। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों की ओर से आम लोगों से संयम बरतते हुए जुमे के नमाज की अपील की गई है।

दिल्ली में मुस्लिम नेताओं की बैठक

ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा का अधिकार दिए जाने के विरोध में मुस्लिम नेताओं का भी विरोध सामने आया है। दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के बाद मुस्लिम नेता प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यालय में यह बैठक होगी। दोपहर बाद दो बजे इस मामले में मुस्लिम पक्ष अपनी रणनीति की घोषणा कर सकती है।

स्वामी जितेंद्रानंद ने किए दर्शन

अखिल भारतीय संत समिति के स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी स्थित व्यासजी तहखाने में स्थित मंदिर में पहुंचकर विग्रहों के दर्शन किए। वहां पूजा- अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि आखिरकार हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान हुआ है। स्वामी जितेंद्रानंद ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि जब तक ज्ञानवापी में मंदिर नहीं बन जाता है, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

उत्तर प्रदेश

जो राम को लाये हैं जनता उनको पूर्ण बहुमत के साथ लाएगी, जौनपुर में बोले सीएम योगी

Published

on

Loading

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जौनपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में रोज, भगदड़, मारपीट और अराजकता दिख रही है। जब ये सत्ता में रहे होंगे तब कैसे यूपी की जनता का खून चूसकर उनका शोषण किया होगा, ये किसी से छिपा नहीं हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर बदल दी है। दुनिया में देश का मान सम्मान बड़ा है। 140 करोड़ भारतीयों को आतंक से मुक्ति मिली है। सरकार की सारी योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही हैं। अब गरीबों को इलाज के लिए दर- दर भटकना नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान के प्रेमी हैं वह पाकिस्तान चले जाएं। ऐसे लोगों को पाकिस्तान ही भेज देना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है और पाकिस्तान की 23 करोड़ जनता भुखमरी के कगार पर है। मोदी के नेतृत्व में देश अब इतना मजबूत हो चुका है कि किसी में अब हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर भी देख सके। देश में औरंगजेब की आत्मा फिर से जिंदा नहीं होने दिए जाएगा। भाजपा के शासन सत्ता में रहते ऐसा कभी नहीं हो सकता है। आज देश की जनता विकास चाहती है।

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में अगर मोदी ने रामलाल को विराजमान किया है तो आज आतंकवादियों के राम नाम सत्य की यात्रा भी निकल रही है। जो राम को लाएं हैं, जनता उनको पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में स्थापित करने जा रही है। आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं का सफाई किया जा चुका है।

सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश में गुंडों का राज नहीं बल्कि कानून का राज चलता है। इस अवसर पर सांसद सीमा द्विवेदी, पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह,खेल मंत्री गिरीश यादव, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फंटू,पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दूबे, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, विधायक रमेश मिश्रा, चेयरमैन कपिल मुनि, सुशील मिश्रा, संतोष मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री सुशील मिश्रा ने किया।

Continue Reading

Trending