Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चांद नवाब ने की धाकड़ एंट्री, साइबर स्पेस पर मचा रहे सनसनी

Published

on

Loading

आपको फ़िल्म बजरंगी भाईजान के फेमस पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब याद हैं। जी, वहीं चांद नवाब जिन्होंने फ़िल्म में चार चांद लगा दिया था। दर्शकों ने नवाज़ुद्दीन के उस कैरेक्टर को काफी सराहा था। फ़िल्म का वह कैरेक्टर दरअसल असल में भी मौजूद है।

चांद नवाब नाम से पाकिस्तान में एक रिपोर्टर है और फ़िल्म में उसी रिपोर्टर को ध्यान में रखकर कैरेक्टर का निर्माण किया गया था। आपको बता दें वही चांद  नवाब फिर से लौट आये हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

साभार – INTERNET

चांद नवाब एक बार फिर एक पान की दुकान में रिपोर्टिंग करते हुए नजर आये हैं। रिपोर्टिंग करते वक्त वह कई बार लाइनें भूल जाते हैं। वीडियो के दौरान वह पानवाले को कहते हैं कि पीटीसी के दौरान उन्‍हें वह पान थम दे, जिससे पूरा रंग जम सके। लेकिन वह पान देना भूल जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद शायद ही अपनी हंसी को रोक पाएं।

बता दें कि पान चबाना कराची की संस्‍कृति का हिस्‍सा है। पान चबाने की आदत यहां ज्‍यादातर उर्दू बोलने वाले मुहाजिरों और बंगाली समुदाय के लोगों में ज्‍यादा देखने को मिलती है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व मुख्‍यमंत्री शहबाज शरीफ था कि वह कराची के पान चबाने के कल्‍चर को बदल कर वहां लाहौर का कल्‍चर ले आएंगे। इस बयान पर कराची में काफी बवाल हो रहा है। इसकी रिपोर्टिंग चांद नवाब ने की थी।

साभार – INTERNET

गौरतलब है कि चांद नवाब एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के रिपोर्टर हैं और अपनी रिपोर्टिंग के कारण पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर उनके द्वारा की गई रिपोर्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।

बता दें कि ये वही चांद नवाब हैं जिनका किरदार भारतीय फिल्म बजरंगी भाईजान में फिल्‍माया गया था, जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending