Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कार्टून वाली पिचकारियों से पटा लखनऊ का बाजार

Published

on

कार्टून वाली पिचकारियों से पटा लखनऊ का बाजार

Loading

कार्टून वाली पिचकारियों से पटा लखनऊ का बाजार

लखनऊ।  रंगों का त्योहार होली आ चुका है। हर किसी पर रंगों की खुमारी छाने लगी है। जिसे देखो, वही रंगीन हुआ जा रहा है। दुकानें भी सज गई हैं।

बाजार में कदम रखते ही लगता है, मानो किसी रंगों की दुनिया में आ गए हों, लेकिन बाजार में जाने वाले हर शख्स की नजरें उस पिचकारी वाली दुकान पर जाकर ठहर जाती हैं, जहां इस बार रंगों के त्योहार को और भी रंगीन बनाने के लिए आकर्षक पिचकारियां मौजूद हैं।

इस होली पर बच्चों की पसंद पर खासा ध्यान दिया गया है। बाजार में मौजूद ज्यादातर पिचकारियां टीवी पर आने वाले कार्टूनों के नाम पर हैं। इनमें मिक्की माउस, डोरेमॉन, मछली पिचकारी और बड़ी-बड़ी गन की तरह वाली प्रेशर गन मौजूद हैं।

विक्रेता अनुराग का कहना है कि इस बार होली में देशी पिचकारियों से ज्यादा चाइनीज पिचकारियों की मांग है। वह जमाने गए, जब लोगों को पीतल और लोहे की पिचकारियां पसंद आती थीं। आजकल तो बड़े बुजुर्गों में भी चाइनीज पिचकारियों जैसे सिल्वर वॉटर पाइप, गोल्ड वॉटर पाइप की मांग है। लड़कियों के लिए टेडी बियर और बार्बी पिचकारी आई है।

छोटे बच्चों की होली के रंगीन बचपन को और भी ज्यादा रंगीन बनाने के लिए बाजार में खास तरह की पिचकारी आई है। इसका नाम चश्मे वाली पिचकारी है। अक्सर रंग खेलते समय बच्चों की आंखों में रंग चला जाता है, लेकिन इस चश्मे वाली पिचकारी में ऐसा नहीं है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending