Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सेंसेक्स में 28 अंकों की तेजी

Published

on

सेंसेक्स, 28 अंकों की तेजी, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई

Loading

सेंसेक्स, 28 अंकों की तेजी, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.82 अंकों की तेजी के साथ 25,844.18 पर और निफ्टी 0.05 अंक की तेजी के साथ 7,914.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.98 अंकों की तेजी के साथ 25,942.34 पर खुला और 27.82 अंकों या 0.11 फीसदी तेजी के साथ 25,844.18 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,956.34 के ऊपरी और 25,716.81 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 35.35 अंकों की बढ़त के साथ 7,950.05 पर खुला और 0.05 अंक या नगण्य फीसदी तेजी के साथ 7,914.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,950.40 के ऊपरी और 7,877.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 10.83 अंकों की तेजी के साथ 11,064.13 पर और स्मॉलकैप 70.29 अंकों की तेजी के साथ 11,134.48 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.77 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.81 फीसदी), आधारभूत वस्तुएं (1.65 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.34 फीसदी) और बिजली (1.07 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ऊर्जा (1.24 फीसदी), दूरसंचार (1.22 फीसदी), तेल एवं गैस (0.73 फीसदी), वाहन (0.57 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी)।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending