Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

B’Day SPL: जानें बॉलीवुड ‘सिंघम’ के बारे में कुछ खास बातें…

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिंघम आज अपना बर्थडे सेलिब्रिट कर रहे हैं। 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में जन्में अजय का अब तक का फिल्मी सफर बहुत ही शानदार रहा है। एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले अजय ने कॉमेडी में भी अपना हुनर दिखाया है।

अजय देवगन ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने 1985 की फिल्म ‘प्यारी बहना’ में मिथुन चक्रवर्ती के साथ बचपन का किरदार निभाया था। अजय को ‘मास्टर छोटू’ के नाम से बिल भेजा गया था।

बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी लीड रोल के लिए अजय देवगन से संपर्क किया गया था, लेकिन तारीखों और फीस को लेकर वो सहमत नहीं हुए और ऑफर ठुकरा दिया।

अजय सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद थे। इस फिल्म में सलमान खान का रोल उन्हें ऑफर किया गया था। वहीं फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान के रोल के लिए भी उन्हें तब ऑफर दिया गया था, जब आमिर खान ने इसे ठुकरा दिया था। अजय की फिल्में तो आप सब देखते हैं लेकिन अजय को ज्यादा फिल्में देखने के लिए डॉक्टर ने मना किया है क्योंकि उनकी एक आँख में समस्या है।

अजय देवगन की काजोल से मुलाकात ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी, लेकिन उन्होंने डेटिंग ‘गुंडाराज’ की शूटिंग के दौरान शुरू की थी। अब दोनों के दो बच्चे न्यासा और युग हैं। खबरों के मुताबिक अजय देवगन ऐसे पहले व्यक्ति थे, जिसे अभिषेक बच्चन ने शादी की प्लानिंग के बारे में अपने परिवार के बाद उन्हें बताया था।

मनोरंजन

धर्मेंद्र को आधी रात हुआ अफसोस, लिखा- काश मां-बाप को और वक्त दिया होता

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और थॉट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने पिता के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की है और इसके साथ ही अपने दिल में उठ रही टीस के बारे में बताया।

तस्वीर में वो, उनके पिता और सनी देओल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पिता किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों ओर धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा काश! मां बाप को और वक्त दिया होता! एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की: “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती बाड़ी में बिजी हो गया।

आप सभी को प्यार… यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है… इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस में देखेंगे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन-स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा भी हैं।

Continue Reading

Trending