Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में बैंक प्रबंधक ने विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप

Published

on

बिहार में बैंक प्रबंधक ने विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप

Loading

बिहार में बैंक प्रबंधक ने विधायक पर लगाया मारपीट का आरोपकटिहार| बिहार में कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक प्रबंधक ने बलरामपुर के मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) विधायक महबूब आलम पर बैंक में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बैंक प्रबंधक ने इस मामले की एक प्राथमिकी (एफआईआर) आबादपुर थाने में दर्ज करवाई है।

पुलिस के अनुसार, इलाहाबाद बैंक, ग्वालटोली के शाखा प्रबंधक राकेश रंजन ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि विधायक बैंक कार्यालय में घुसे और वहां दुर्व्यवहार किया।

शाखा प्रबंधक के अनुसार, उन्होंने विधायक को सामने की कुर्सी पर बैठने का अनुरोध किया, जिससे वह नाराज हो गए। विधायक ने अपशब्द कहते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

शाखा प्रबंधक का दावा है कि यह सारी घटना बैंक के सीसीटीवी में कैद है। उनका कहना है कि विधायक उनकी कुर्सी पर बैठना चाहते थे।

कटिहार के पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ मोहन जैन ने शनिवार को बताया कि बैंक प्रबंधक के लिखित बयान के आधार पर आबादपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

इधर, विधायक महबूब आलम ने पूरे मामले को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि बैंक प्रबंधक ऋण देने के लिए 20 प्रतिशत रिश्वत मांगते हैं। इसी मुद्दे को लेकर वह शुक्रवार को बैंक गए थे।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending