Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

8वें दिन एवेंजर्स एंडगेम ने की जबरदस्त कमाई, जल्द टूट सकता है बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

Published

on

Loading

मुंबई। एवेंजर्स: एंडगेम की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म की जबरदस्त कमाई से पिछले सारे फिल्मों के रिकॉर्ड खतरे में पड़ गए हैं।

एक हफ्ते से ज्यादा समय होने के बावजूद सिनेमाघरों में अबतक यह फिल्म हाउसफुल चल रही है। कई बड़े सितारों से सजी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

शुक्रवार को फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ यह फिल्म 260 करोड़ के पार पहुंच गई है। फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हो ट्रेड एनालिस्ट जल्द ही एवेंजर्स के 300 करोड़ की कल्ब में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक अगर फिल्म की कमाई सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो फिल्म जल्द ही बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

आपको बात दें कि बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 510 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

प्रादेशिक

महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया गया मुंबई

Published

on

Loading

मुंबई। महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुंबई पुलिस के एसआईटी ने एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया है। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग को प्रमोट करने का आरोप है जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है। एसआईटी ने साहिल को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया है।

कुछ दिनों पहले एसआईटी (SIT) ने उनसे पूछताछ की थी। साहिल ने ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। इसके बाद वो एक फिटनेस एक्सपर्ट बन गए।

बता दें कि एक्टर ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अभिनेता लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी एप वेबसाइट में भागीदार हैं। यह महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।

बता दें कि इस सट्टेबाजी एप के जरिए लोगों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। माटुंगा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम, आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं को लागू करते हुए शिकायत दर्ज की है और आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत दर्ज एफआईआर में अभिनेता साहिल खान और डाबर कंपनी के गौरव बर्मन और मोहित बर्मन और अन्य के नाम शामिल किए हैं।

Continue Reading

Trending