Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

आशीष मिश्रा को किया गया गिरफ्तार, पूछ-ताछ में नहीं किया था सहयोग

Published

on

Loading

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। डीआईजी ने कहा कि ‘मिश्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।’अग्रवाल लखीमपुर खीरी कांड में मंत्री के बेटे और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच कर रही निगरानी समिति का नेतृत्व कर रहे हैं। करीब 12 घंटों की पूछ-ताछ के बाद देर रात आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आशीष को जिला कारागार लखीमपुर ले गई है।

आशीष की हुई गिरफ़्तारी, 14 दिन की रिमांड में भेजा गया जेल

बता दें कि आशीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है। सोमवार को पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी देगी।
मामले में सात अक्टूबर को दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था। 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। किसानों ने दावा किया कि आशीष मिश्रा वाहनों में से एक में थे। वहीं आशीष और उनके पिता ने आरोप से इनकार किया, जो कहते हैं कि ‘मै यह साबित करने के लिए सबूत पेश कर सकता हूं कि मैं उस समय एक कार्यक्रम में था।’

Also Read-महाराष्ट्र के मंत्री ने एनसीबी की रेड पर उठाए सवाल, वानखेडे से पूछा-तीन आरोपियों को क्यों छोड़ा

दरअसल पुलिस ने मजिस्ट्रेट दिक्षा भारती से 3 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन आशीष के‌ अधिवक्ता के विरोध करने पर मजिस्ट्रेट ने न्याय हित में ना होने के कारण रिमांड एप्लिकेशन को ख़ारिज कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस मामले की सुनवाई सोमवार को फिर से की जाएगी।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending