Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अमेठी में भंडारे की पूड़ी–सब्‍जी खाने मंदिर आए युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

Published

on

Loading

अमेठी। भंडारे के दिन उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में बड़ा बवाल होते-होते टल गया। यहां भंडारे में शामिल होने गए एक युवक को सम्प्रदाय विशेष के कुछ लोगों ने पेड़ से बांधकर खूब पीटा। पिटाई के दौरान चीख-पुकार सुनकर जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते, तब तक अराजक लोग मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में ग्रामीण युवक को सीएचसी ले जाया गया। यहां स्थिति नाजुक देखते हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के करपिया गांव का है। यहां मंगलवार शाम को गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर भंडारे में शामिल होने के लिए बादल नाम का एक युवक अपने दोस्तों संग कहीं जा रहा था। मंदिर से कुछ दूर पहले मौजूद ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों ने बादल को पकड़ने के बाद पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया है।

चीख–पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। सभी दबंग मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायल को पहले सीएचसी में भर्ती कराया। वहां स्थिति नाजुक देखते हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल, सुल्तानपुर रेफर किया गया है।

मामला दो सम्प्रदायों का होने के कारण अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिला अधिकारी चार थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।

घायल युवक के बाबा की तहरीर पर गांव के मुकीम, सलमान, परवेज और बाबू सहित 15-20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्‍य की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा
रही है।

अमेठी, भंडारा,पूड़ी–सब्‍जी, पीटा

उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने श्याम लाल पाल को बनाया सपा का नया प्रदेश अध्यक्ष

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बीते साल ही श्याम लाल पाल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्तमान में नरेश उत्तम पटेल यूपी की फतेहपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि वह अखिलेश यादव के करीबी है। ऐसें में चुनाव पर उनका फोकस हो, इसी वजह से अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्याम लाल पाल को सौंप दी है।

श्यामलाल पाल शिक्षाविद् हैं और एक इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह लगभग 20 सालों से समाजवादी पार्टी में हैं। श्याम लाल पाल 2002 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़े चुके थे। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

वह सपा में अलग-अलग पदों पर रहकर लगातार काम कर रहे हैं। श्याम लाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।

Continue Reading

Trending