Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कोरोना केस में बढ़ोतरी को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट आज से वर्चुअली करेगा सुनवाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों में खतरनाक वृद्धि दर्ज की गई है, इसे देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार से प्रयागराज और लखनऊ दोनों में वर्चुअल मोड में कार्य करने का निर्णय लिया है।

मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता में रविवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 3 जनवरी से केवल ऑनलाइन मोड में ही सुनवाई होगी।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संघ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि उसके अध्यक्ष प्रदीप कुमार और सचिव हरिकेश सिंह ने भी प्रतिनिधि के रूप में बैठक में भाग लिया।

बैठक के बाद दोनों ने अधिवक्ताओं से 3 जनवरी से मामलों की वर्चुअल सुनवाई के लिए आवश्यक तैयारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, कम से कम एक सप्ताह की अवधि के लिए कोई प्रतिकूल आदेश नहीं होगा।

इसी तरह अवध बार एसोसिएशन, लखनऊ के महासचिव अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने और अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने प्रशासनिक समिति की बैठक में भाग लिया, जिसमें कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मुद्दे पर चर्चा की गई।

समिति ने पाया कि लखनऊ में प्रतिदिन कई मामलों का पता लगाया जा रहा है, जिसमें वर्चुअल सुनवाई को स्थानांतरित करने और ऑफलाइन सुनवाई को रोकने का आह्वान किया गया है।

नेशनल

सस्पेंस खत्म, रायबरेली से राहुल तो अमेठी से केएल शर्मा लड़ेंगे चुनाव

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे।

राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे रायबरेली के लिए नामांकन करेंगे। इस क्रम में राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली से रायबरेली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के नामांकन के समय सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि हम लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी और हम चाहते थे कि हम सबके नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें। पार्टी के कार्यकर्ताओं को और अमेठी-रायबरेली के गांव को वे(राहुल गांधी) जानते हैं। रायबरेली एक परंपरागत सीट है जहां हमेशा विकास का कार्य हुआ है, अमेठी में भी वही हाल है। मैं राहुल गांधी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। इसका जबरदस्त असर आने वाले पांचों चरणों के चुनाव पर पड़ने वाला है।

Continue Reading

Trending