Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भुट्टे का रेट सुनकर चौंक गए अखिलेश यादव, कहा-बहुत महंगा बेच रहे हो

Published

on

Loading

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को बाराबंकी के रानीगंज गांव में जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मिले पहुंचे।

वापस लौटते समय अखिलेश अलग अवतार में नजर आए। वापस आते समय पूर्व सीएम ने महादेवा मंदिर में भगवान शिव की आरती और पूजा अर्चना की इसके बाद रास्ते में भुट्टा दिखने पर ठेले वाले से मोलभाव करते दिखे।

दरअसल, अखिलेश का काफिला पीड़ित परिवारों से मिलकर जैसे ही रामनगर इलाके की केसरीपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा तो सड़क के किनारे खड़े भुट्टे वाले को देखकर अखिलेश खुद को रोक न सके और गाड़ी रोककर भुट्टा खरीदने लगे।

इस दौरान उन्होंने ठेले वाले से भुट्टे की किस्म और ये कहां से आया है ये भी जानने की कोशिश की। उन्होंने पूछा कि ये भुट्टा कहां का है तो तो भुट्टे वाले ने बताया कि ये बहराइच का है।

इस पर अखिलेश ने कहा कि मीठा है और कितने में बेच रहे हो। ठेले वाले ने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया कि हां मीठा है। दस रुपये में इसे बेंच रहा हूं।

अखिलेश ने तपाक से कहा कि बहुत महंगा दे रहे हो और अगर मीठा नही हुआ तो इसकी वापसी तो होगी नहीं। फिर अखिलेश ने उससे एक भुट्टा लिया और अपनी गाड़ी में बैठ कर खाने लगे और उनकी गाड़ी का काफिला आगे बढ़ गया।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending