Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएसजेएमयू हॉस्टल के खाने में निकला कीड़ा, विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

Published

on

Loading

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में देर रात हॉस्टल नंबर 4 के मेस में खाने में कीड़ा निकलने पर स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। भड़के स्टूडेंट्स ने कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। देर रात परिसर में स्टूडेंट्स ने घूम-घूमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रशासन को जमकर कोसा।

 

स्टूडेंट्स ने खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही उन्होंने वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाकर खराब खाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। छात्राओं का कहना था कि एक छात्रा तो खाना देखकर ही उल्टियां करने लगी। छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर मेस कर्मचारियों व जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन जारी है।

 

देर रात कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर नीरज कुमार सिंह और मीडिया प्रभारी प्रोफेसर संजय स्वर्णकार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। जब कुलपति ने छात्राओं की समस्याएं सुनीं तब जाकर गुस्सा थमा। प्रशासनिक अफसरों ने कहा, “15 दिनों में जो-जो शिकायतें हैं, उनका समाधान कराया जाएगा। कुलसचिव ने बताया कि सभी वार्डन से पूछताछ कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

सीएसजेएमयू की प्रोफेसर का कहना हैं,  ”छात्राओं के खाने में कीड़े निकलने की जानकारी मिली है। खाने का सैंपल रखवा लिया गया है, उसकी बुधवार को जांच कराई जाएगी। लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। छात्रावास से उन्हें बाहर किया जाएगा।”

छात्रों का कहना है कि छात्रावास में खाने और रहने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तकरीबन 42 हजार रुपए वार्षिक शुल्क लेता है। इसके बाद भी खाने में आए दिन कुछ न कुछ निकलता रहता है। इसके अलावा हॉस्टल के कमरे से कभी कभी सांप और नेवले भी निकलते रहते हैं।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending