Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा में भाजपा को आम आदमी पार्टी ने दिया तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा AAP का दामन

Published

on

Loading

आखिरकार जिले में भाजपा का एक मजबूत स्तंभ पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के रूप में ढह गया। बगावती तेवर अपनाने की वजह से उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित कर दिया गया था। इस वजह से वह पार्टी संगठन से नाराज चल रहे थे। आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होते ही उन्होंने भाजपा के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का उसमें कोई सम्मान नहीं। जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा को खून-पसीने से सींचा था, उन्हें ही दरकिनार कर दिया गया। यही वजह रही कि 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी। उनका दावा है कि जल्द ही हजारों भाजपा कार्यकर्ता आप में शामिल होंगे।

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी को साथ लेकर चलते हैं। यही वजह है कि दिल्ली के बाद पंजाब में पार्टी को भारी जीत हासिल हुई है। दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी जीत हासिल होते ही आशंका जताई जा रही थी कि भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के असंतुष्ट नेता पाला बदल सकते हैं। सोमवार को आशंका हकीकत में बदल गई। उमेश अग्रवाल दिल्ली स्थित आप कार्यालय पहुंचे और सदस्यता ग्रहण कर ली। आप में शामिल होने के साथ ही जिले में राजनीतिक पारा चढ़ गया है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि एक ही झटके में आप को जिले में एक दमदार नेता मिल गया। इसका असर जिले में होने वाले सभी तरह के चुनाव पर दिखाई देगा। पूरी उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें गुड़गांव से टिकट देगी। ऐसे में मुकाबला काफी कड़ा होगा। वर्ष 2014 में गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने 80 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। उमेश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने जनहित के मुद्दे उठाए थे। उसे ही सरकार और संगठन ने बगावत समझ लिया था। उन्होंने एक निष्ठावान जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी निभाई थी।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending