Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इस्राइल के खिलाफ सीरिया से खुल सकता है नया मोर्चा, रूस से बिगड़ते रिश्तों ने बढ़ाई चिंता

Published

on

A new front may open from Syria against Israel

Loading

तेल अवीव। इस्राइल हमास के बीच छिड़ी लड़ाई को करीब एक महीना हो चुका है और अब इस लड़ाई के बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। दरअसल, इस्राइल की तरफ से सीरिया में मौजूद ईरान समर्थित कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ हवाई हमले किए जा रहे हैं। हिजबुल्ला के लड़ाके सीरियाई सीमा से इस्राइल पर हमले की कोशिशें कर रहे हैं, जिसके खिलाफ इस्राइली सेना कार्रवाई कर रही है।

इस मामले में अहम बात अब ये हुई है कि इस्राइल द्वारा रूस को इन हमलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। जबकि अभी तक आमतौर पर ऐसा होता था कि जब इस्राइली सेना द्वारा सीरिया की सीमा में कार्रवाई की जाती थी तो रूस के साथ हमले की जानकारी साझा की जाती थी। रूस के उप-रक्षामंत्री मिखाइल बोगदानोव ने शुक्रवार को कहा कि ‘जैसा कि होता है, अब इस्राइल, सीरिया पर हमले से पहले जानकारी नहीं दे रहा है। हमें हमला होने के बाद इसका पता चलता है।’

सीरिया से खुल सकता है लड़ाई का नया मोर्चा

इसीलिए अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीरिया की तरफ से इस्राइल के खिलाफ नया मोर्चा खुल सकता है। लेबनान सीमा से इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच पहले से ही लगातार गोलीबारी हो रही है। ऐसे में जब अमेरिका द्वारा कोशिश की जा रही है कि इस्राइल हमास संघर्ष को सीमित रखा जाए तो सीरिया से भी लड़ाई का मोर्चा खुलने हालात चिंताजनक हो सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि गेर पेडरसन का कहना है कि सीरिया से नया मोर्चा खुलने का सिर्फ खतरा नहीं है बल्कि यहां लड़ाई शुरू भी हो चुकी है। हाल ही में इस्राइली सेना ने सीरिया की सीमा में जहां हमला किया है, उसके पास ही रूसी सेना का बेस था। इस्राइली सेना द्वारा सीरिया के दो हवाई अड्डों दमिश्क और अलेप्पो पर भी बमबारी की गई है।

लंबे समय से युद्ध से जूझ रहा सीरिया

बता दें कि सीरिया पहले से ही लड़ाइयों के केंद्र में है। अमेरिका के 1000 सैनिक यहां इस्लामी कट्टरपंथियों से लड़ रहे हैं। वहीं तुर्किये की सेना उत्तरी सीमा पर कुर्द लड़ाकों से लड़ रही है। ईरान और रूस सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन कर रहे हैं।

वहां अब तक लड़ाई में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग पलायन कर गए हैं। बता दें कि हिजबुल्ला के खिलाफ इस्राइली सेना सीरिया सीमा पर सालों से कार्रवाई कर रही है। साल 2015 में रूस ने इसमें हस्तक्षेप किया और उसके बाद से इस्राइल, सीरिया पर हमले से पहले रूस को सूचना देता रहा है ताकि दोनों सेनाएं गलती से आपस में ना भिड़ जाएं।

अब दोनों देशों में इस समन्वय की कमी दिख रही है। इस्राइल सरकार ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है कि लेकिन ये साफ कर दिया है कि ‘वह सीरिया में ईरान की सेना या हिजबुल्ला को अपनी उपस्थिति नहीं बनाने देंगे।’

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending